खेल की खबरें: इस पाक खिलाड़ी ने पंत की कप्तानी पर खड़े किए सवाल और क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं इंग्लैंड के कप्तान

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर इयोन मोर्गन की जगह टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं, क्योंकि वह अंतराष्ट्रीय संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ऋषभ पंत अभी कप्तानी के लायक नहीं हैं, पाक के पूर्व क्रिकेटर का बयान

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कनेरिया ने कहा है कि पंत को अभी कप्तानी नहीं करना चाहिए। दानिश कनेरिया के मुताबिक ऋषभ पंत अभी उतने मैच्योर नहीं हुए हैं कि वो कप्तानी कर सकें। वहीं कप्तानी मिलने के बाद उनकी बल्लेबाजी पर उसका असर पड़ता है। दानिश कनेरिया के मुताबिक ऋषभ पंत की कप्तानी इस सीरीज में अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'ऋषभ पंत अभी उतने मैच्योर नहीं हुए हैं कि वो कप्तानी कर सकें। उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने काफी खराब कप्तानी की। कप्तानी की वजह से उनकी बल्लेबाजी पर भी काफी असर पड़ा। मेरे हिसाब से अब उन्हें आगे कप्तानी नहीं करनी चाहिए।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम में शामिल होंगे मयंक अग्रवाल

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से शुरू होने वाले एजबेस्टन में पांचवे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी के अनुसार, अग्रवाल को फ्लाइट में ऊपर 'बर्मिघम' लिखा हुआ देखा गया था, जहां वह बैठे थे। इंग्लैंड की यात्रा पर सरकारी नियमों के अनुसार, अग्रवाल क्वारंटीन में नहीं रहेंगे, टीम की आवश्यक के अनुसार वे टीम में कभी भी शामिल हो सकते हैं। 31 वर्षीय अग्रवाल को मई में नामित एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन केएल राहुल कमर की चोट से जूझ रहे हैं। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा भी कोविड-19 के चलते क्वारंटीन में हैं, जिस कारण अग्रवाल टेस्ट में टीम की ओर से खेल सकते हैं।

अग्रवाल ने आखिरी बार मार्च में मोहाली और बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज के दौरान भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला था। वह 19.66 की औसत से सिर्फ 59 रन ही बना सके। इसके बाद वह आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेले, जहां वे टीम का नेतृत्व कर रहे थे। भारत टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। कोविड महामारी तब चरम पर थी, जिस कारण मैच को स्थगित करना पड़ा। इस साल मैनचेस्टर में पांचवें और अंतिम टेस्ट को एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित किया गया। इसके बाद भारत सात से 17 जुलाई के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा।

डीसीबीए 2-4 जुलाई तक दिल्ली जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का करेगा आयोजन

दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन (डीसीबीए) 2 जुलाई से 4 जुलाई तक शहर के ग्यारह क्षेत्रों में दिल्ली जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन करेगा। यह चैंपियनशिप सभी कैटेगरी 13, 15, 17 और 19 साल से कम उम्र के लड़के, लड़कियों और सभी कैटेगरी में मास्टर्स सहित सीनियर पुरुष और महिला वर्ग के लिए आयोजित की जाएगी। इस जोनल चैंपियनशिप का आयोजन डीसीबीए अध्यक्ष अमीता सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है, जो खुद एक पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। डीसीबीए अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में टूर्नामेंट को विभाजित करने से उन्हें प्रतिभा को पहचानने का अधिक मौका मिलता है।

सिंह ने आगे कहा, "चैंपियन बनने के लिए सिर्फ दो चीजें हैं, एक प्रतियोगिता के अवसर की एक बड़ी संख्या और दूसरे नंबर पर प्रतियोगिता के अवसर की नियमित संख्या।" सभी आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन प्रविष्टियां केवल दिल्ली राज्य के सभी खिलाड़ियों के लिए 26 जून से 30 जून की मध्यरात्रि तक खुली रहेंगी। ग्यारह दिल्ली स्टेट जोन चैंपियनशिप इस प्रकार हैं : उत्तरी दिल्ली जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप- 2022 आयोजन सचिव अंकित सिंह रावत, उत्तर पूर्वी दिल्ली जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 आयोजन सचिव अंकित सिंह रावत, दक्षिण दिल्ली जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप- 2022 आयोजन सचिव अंकित आर्य, दक्षिण पूर्व दिल्ली जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 आयोजन सचिव अंकित आर्य। वहीं, वेस्ट दिल्ली जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप - 2022 आयोजन सचिव विशाल ठकरान, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 आयोजन सचिव आयुष गर्ग, पूर्वी दिल्ली जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप - 2022 आयोजन सचिव राजीव शर्मा, शाहदरा दिल्ली जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप - 2022 आयोजन सचिव राजीव शर्मा, उत्तर पश्चिम दिल्ली जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 आयोजन सचिव योगिंदर डब्बास, नई दिल्ली जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 आयोजन सचिव राकेश भारद्वाज, सेंट्रल दिल्ली जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के आयोजन सचिव विजय शर्मा हैं।

इयोन मॉर्गन अंतर्राष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने पर कर रहे विचार

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर इयोन मोर्गन की जगह टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं, क्योंकि वह अंतराष्ट्रीय संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। यह जानकारी द गार्जियन की एक रिपोर्ट में दी गई है। कप्तान के रूप में अपने समय में इंग्लैंड की सफेद गेंद को बदलने का श्रेय 35 वर्षीय मॉर्गन ने 2019 में विश्व कप जीतने के बाद से एक अकेला शतक बनाया है और नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए दो एकदिवसीय मैचों में बुरी तरह विफल रहे थे। दूसरी ओर, बटलर आईपीएल 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे। साथ ही फाइनल में राजस्थान रॉयल्स का मार्गदर्शन करने के बाद सीरीज में डच के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे क्योंकि उन्होंने 70 गेंदों पर नाबाद 162 रन बनाए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है, "क्या मॉर्गन को एक या दोनों प्रारूपों पर अपना समय देना चाहिए, उम्मीद है कि जोस बटलर कप्तान के रूप में कदम रखेंगे, बटलर 2015 से उप-कप्तान रहे और 13 बार टीम का नेतृत्व किया। साथ ही मोईन अली भी टीम में शामिल हो सकते हैं।" जब से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर 50 ओवर का विश्व कप जीता है, मॉर्गन तब से अपनी फार्म में नहीं है। उन्होंने अगस्त 2020 से दोनों सीमित ओवरों के प्रारूपों में 26 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया, जबकि 2019 में विश्व कप खिताब जीतने के बाद से उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक शतक बनाया जड़ा था।

टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाई योजना : सिल्वरवुड

श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां 29 जून से शुरू हो रहे टेस्ट से पहले कहा कि उन्होंने पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम के लिए योजना बनाई है, जिसका इस्तेमाल वह मैच में करेंगे। सिल्वरवुड एशेज के दौरान इंग्लैंड के मुख्य कोच थे और उन्हें जो रूट की अगुआई वाली टीम की हार के बाद पद छोड़ना पड़ा था, जहां टीम ने सीरीज को 0-4 से गंवा दिया था।

सिल्वरवुड को बाद में श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया और उन्होंने तब से एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की हार की योजना बनाई थी और अब गाले में दो टेस्ट मैचों में कमिंस की अगुआई वाली टीम को हराने की योजना बना रहे हैं, जिसका वे टेस्ट मैच में इस्तेमाल करेंगे।

कोच ने मिरर डॉट कॉम के हवाले से कहा, "मैं हर चीज के नोट्स रखता हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में काफी उत्साही हूं।" सिल्वरवुड ने यह भी स्वीकार किया कि एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में उनका समय खराब रहा, लेकिन श्रीलंका ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय सीरीज में 3-2 से हराया वह बहुत शानदार था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia