खेल की खबरें: अश्विन ने तोड़े दिग्गज कुंबले के ये दो बड़े रिकॉर्ड और इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान!

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने टॉड मर्फी का विकेट लेकर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने अपने 23 साल लम्बे करियर पर विराम लगा दिया और फर्स्ट क्लास और वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रविचंद्रन अश्विन ने तोड़े अनिल कुंबले के ये दो बड़े रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने टॉड मर्फी का विकेट लेकर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा। कुंबले के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 20 टेस्ट मुकाबलों में 30.32 के औसत से 111 विकेट चटकाए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा और ओवरआल दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हालांकि, अब अश्विन उनसे आगे निकल गए हैं, जिनके नाम 22 टेस्ट मुकाबलों में 113 विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नाथन लायन की भी बराबरी कर ली है। उन्होंने भी 113 विकेट अपने नाम किये हैं। रविचंद्रन अश्विन के 6/41 के स्पेल की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 167.2 ओवर में 480 के स्कोर पर समेटने में कामयाबी हासिल की।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ने के अलावा, अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने के मामले में भी उनको पीछे छोड़ा। अश्विन ने भारत में 26 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है, जबकि कुंबले ने 25 बार भारतीय सरजमीं में पांच विकेट लिए थे। ओवरआल लिस्ट में अश्विन संयुक्त रूप से श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। दोनों के नाम घर पर 26 बार पारी में पांच विकेट दर्ज हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 45 बार श्रीलंका में यह कारनामा किया।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श ने अपने 23 साल लम्बे करियर पर विराम लगा दिया और फर्स्ट क्लास और वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी। मार्श ने 2001 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और पिछले सत्र में शेफील्ड शील्ड खिताब जीतने की अपनी इच्छा पूरी की थी, जहां उन्होंने अपने भाई मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में कप्तानी की थी और अपनी टीम को खिताबी जीत भी दिलाई थी।

जून में 40 साल के होने जा रहे मार्श ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 12,000 से अधिक रन बनाये और 32 शतक लगाने के अलावा 58 अर्धशतक भी अपने नाम किये। मार्श ने लिस्ट ए क्रिकेट के 177 मुकाबलों में 44.45 के औसत से 7158 रन बनाये और इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक निकले। दिग्गज बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों ही प्रारूप खेले। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38 टेस्ट मुकाबलों में छह शतक और दस अर्धशतक की मदद से 34.31 की औसत से 2265 रन बनाये। वहीं वनडे करियर में, 73 मैचों में 2773 रन बनाये। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2019 में खेला था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आईपीएल: मैथ्यू हेडन ने कहा, एमएस धोनी की विदाई खास तरह से होगी

आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि करिश्माई विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी की विदाई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन में खास होगी। आईपीएल 2023 के होम और अवे प्रारूप में वापस आने के साथ, यह चेन्नई सुपर किंग्स को इस साल एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेलने का मौका देगा, जो आईपीएल में एक खिलाड़ी के रूप में धोनी का अंतिम अभियान हो सकता है।

उन्होंने कहा, "2023 में कोविड के बाद पहली बार आईपीएल में होम अवे मैच होंगे। यह उल्लेखनीय होने जा रहा है। चेपॉक स्टेडियम में सीएसके खिलाड़ी अपने प्रशंसकों के सामने बेहतर करने जा रहे हैं। वे वही टीम बनने जा रहे हैं जिसे घर में भी हराना बहुत मुश्किल होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "चेपॉक में घर पर उनका रिकॉर्ड निश्चित रूप से आईपीएल में सबसे अच्छा है। वह स्थान एक किला है। और वे एमएस धोनी को अपने कप्तान के रूप में रखने जा रहे हैं, यकीनन आखिरी बार और यह उन पलों में से एक होगा जो कोई भी नहीं भूलने वाला होगा।"

आईपीएल 2023 के आधिकारिक टेलीविजन प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स ने हेडन के हवाले से कहा, "वह विशेष रूप से चेपॉक में अपने प्रशंसकों को अलविदा कहने के लिए आईपीएल में रुके हैं और वे उस तरह से आने वाले हैं जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते थे।"

आईपीएल के 16वें संस्करण के 31 मार्च से शुरू होने के साथ ही हेडन ने इस पर भी अपने विचार व्यक्त किए कि कैसे चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई धोनी को उचित विदाई देने के बारे में सोच रही होगी।

उन्होंने कहा, "सीएसके को देखें, वे चीजों को अद्वितीय और विशेष करने के लिए अच्छे तरीके आजमाते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि दो साल वे नहीं खेल रहे थे, और वे उसके बाद आईपीएल जीतने के लिए वापस आए, यह सबसे अप्रत्याशित था।"

खेल की खबरें: अश्विन ने तोड़े दिग्गज कुंबले के ये दो बड़े रिकॉर्ड और इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान!

ओलंपिक खेल: पेरिस 2024 के पहले चरण में 3.25 मिलियन टिकट बिके

आयोजकों ने बताया कि पहले बिक्री चरण में अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए कुल 32.5 लाख टिकट बेचे गए हैं। ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार, दुनिया भर में टिकट एक ही मंच से उपलब्ध कराए गए थे, पहले चरण में तीन सप्ताह में पैक्स में टिकट बेचे गए थे, जिसमें 158 देशों और क्षेत्रों के प्रशंसकों ने बिक्री के लिए पंजीकरण कराया था। पेरिस 2024 के अध्यक्ष टोनी एस्टैंगुएट ने कहा, "खेल टिकटों की बिक्री के पहले चरण के लिए जनता की प्रतिक्रिया वास्तव में अभूतपूर्व थी। तीन सप्ताह से भी कम समय में 3.2 मिलियन से अधिक टिकटों की बिक्री के साथ, टेक-अप सभी अपेक्षाओं को पार कर गया, जिसके लिए हम बहुत आभारी हैं।"

फ्रांस की जनता ने दो-तिहाई टिकट खरीदार बनाए, जिसमें सभी खरीदारों में 45 प्रतिशत महिलाएं थीं, ओलंपिक इतिहास में अपेक्षाकृत उच्च अनुपात - पेरिस 2024 में पुरुष और महिला एथलीटों की समान भागीदारी के साथ पहला ओलंपिक खेल होना तय है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ओलंपिक खेलों के लिए, कुल लगभग 10 मिलियन टिकटों की बिक्री की जाएगी और इनमें से 80 प्रतिशत को आधिकारिक टिकटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीधे जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, सिएन नदी पर आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह के कुल 70,000 टिकट भी दूसरे चरण में उपलब्ध होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia