राहुल द्रविड़ ने अश्विन का किया समर्थन, कहा- अगर इंजरी के कारण जगह बनती है तो पहला नाम उनका ही होगा

अश्विन ने आखिरी बार जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे मैच खेला था और सोमवार को उन्हें तमिलनाडु के साथी खिलाड़ी, ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के साथ इस प्रारूप में वापस बुलाया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

पीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज की शुरुआती मैच से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम में मौका बनने पर उनकी नजर में हमेशा हैं।

अश्विन ने आखिरी बार जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे मैच खेला था और सोमवार को उन्हें तमिलनाडु के साथी खिलाड़ी, ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के साथ इस प्रारूप में वापस बुलाया गया है।

यदि बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के कारण एशिया कप फाइनल से बाहर हुए अक्षर पटेल को घरेलू सरजमीं पर होने वाले पुरुष विश्व कप के करीब बदलने की स्थिति आती है, तो यह श्रृंखला दोनों खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है, जहां वो अपने प्रदर्शन से अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

द्रविड़ ने कहा, "अश्विन का वापस आना हमारे लिए हमेशा अच्छा होता है। अश्विन जैसा कोई व्यक्ति आपको वह अनुभव प्रदान करता है जो आठवें नंबर पर बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखता है। इसके अलावा, हम हमेशा इसके बारे में सोचते थे, अगर इंजरी के कारण कुछ अवसर खुलते हैं तो वह ऐसा व्यक्ति था, जो निश्चित रूप से हमेशा हमारी योजनाओं का हिस्सा था। मुझे पता है वो पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेले हैं लेकिन हमें उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है।"

घरेलू धरती पर भारत के विजयी 2011 विश्व कप अभियान के सदस्य अश्विन, चेन्नई में वीएपी लीग मैच खेलने और स्पिन सलाहकार साईराज बहुतुले के तहत बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभ्यास करने के बाद एकदिवसीय टीम में शामिल हुए। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia