सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब किया अपने नाम, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

वर्ल्ड नम्बर-6 पीवी सिंधु ने वर्ल्ड टूर फाइनल्स के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात दी। सिंधु ने वर्ल्ड नम्बर-5 ओकुहाराको एक घंटे और दो मिनट तक चले मैच में सीधे गेमों में 21-9, 21-17 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन कर रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। वर्ल्ड नम्बर-6 सिंधु ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात दी।

सिंधु ने वर्ल्ड नम्बर-5 ओकुहारा को एक घंटे और दो मिनट तक चले मैच में सीधे गेमों में 21-9, 21-17 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

2016 रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडल जीतने वाली सिंधु ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रहीं। हालांकि मैच का पहला पॉइंट ओकुहारा ने जीता, लेकिन सिंधु ने वापसी करते हुए बढ़त बना ली। सिंधु ने मैच में अच्छे स्मैश लगाए और शटल को जापानी खिलाड़ी की पहुंच से दूर रखकर अच्छे पॉइंट्स बटोरे। आखिर तक सिंधु ने आक्रामक खेल दिखाते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया।

रियो ओलंपिक के फाइनल से लेकर अब तक दो सालों में सिंधु 7वीं बार बड़ी स्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं। हालांकि पहली बार वो स्वर्ण पदक जीतने में सफल हुई हैं। सिंधु रियो ओलंपिक, 2017 विश्वचैंपियनशिप, 2017 सुपर सीरीज फाइनल्स, 2018 राष्टमंडल खेल, 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2018 एशियाई खेल में वो सिल्वर मेडल जीती थीं। आखिरकार उन्होंने वर्ल्ड टूर फाइनल्स में स्वर्णिम सफलता हासिल करने में कामयाब रहीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia