खेल की 5 बड़ी खबरें: भारत के इस म्यूजियम ने खरीदा पाक क्रिकेटर का ऐतिहासिक बल्ला और कोरोना पॉजिटिव निकला ये खिलाड़ी
पुणे स्थित क्रिकेट संग्रहालय ने पाक बल्लेबाज अजहर अली का कोरोना के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए नीलामी में रखा गया एक बल्ला खरीदा है और कोहली का मानना है कि कोविड-19 महामारी के खत्म होने के बाद पूरी संभावना है कि क्रिकेट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा
कोहली बोले- बिना दर्शकों के पुरानी भावनाएं महसूस कर पाना काफी मुश्किल होगा
कोविड-19 महामारी के खत्म होने के बाद पूरी संभावना है कि क्रिकेट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा, हालांकि इससे खिलाड़ियों के जज्बे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।यहा मानना है भारतीय कप्तान विराट कोहली का।लेकिन उनका कहना है कि जादुई माहौल की निश्चित रूप से कमी खलेगी।दुनियाभर में क्रिकेट बोर्ड खाली स्टेडियम में खेल शुरू करने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। अटकलें ये भी चल रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप को कराने के लिए दर्शकों को स्टेडियम से दूर रखा जा सकता है, क्योंकि इस समय वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इसके आयोजन पर भी अनिश्चितता बनी हुई है। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘यह संभव हो सकता है, शायद यही होगा।ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि हर कोई इसे कैसे लेने वाला है क्योंकि हम सभी इतने सारे जुनूनी प्रशंसकों के सामने खेलने के आदी हैं।
इसे भी पढ़ें- खेल की 5 बड़ी खबरें: धोनी को लेकर नेहरा ने किया बड़ा खुलासा और ‘भारत से जुड़े हैं मैच फिक्सिंग माफिया के तार’
भारत के इस म्यूजियम ने खरीदा अजहर अली का ऐतिहासिक बल्ला
पुणे स्थित क्रिकेट संग्रहालय ने पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली का कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए नीलामी में रखा गया एक बल्ला खरीदा है। अजहर ने इस घातक बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए धनराशि जुटाने के मद्देनजर अपनी दो यादगार वस्तुओं को नीलामी में रखा था। इनमें वह बल्ला भी शामिल था, जिससे अजहर अली ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में नाबाद 302 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहनी गई जर्सी भी नीलामी में रखी थी। इस बल्ले और जर्सी पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर थे।
टीम की साथियों के साथ मैदान पर वापसी के लिए बेकरार: मंधाना
कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच भारत की स्टार महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को कहा है कि वह क्रिकेट को काफी मिस कर रही हैं और अपनी टीम की साथियों के साथ मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। मंधाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम की साथियों के साथ की एक फोटो शेयर करते हए लिखा,"हम लंबे अरसे से टूर कर रहे हैं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम लोग इस तरह की यादें बना पाएंगे।" उन्होंने लिखा, "यह सब मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बना गया है। मैं मैदान पर अपनी टीम की साथियों के साथ मैदान पर वापसी करने का इंतजार नहीं कर सकती, लेकिन तब तक मैं हर एक पल का लुत्फ उठाऊंगी।"
कोरोना पॉजिटिव निकला दक्षिण अफ्रीका का ये क्रिकेटर
दक्षिण अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सोलो एनक्वेनी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। लिवर और किडनी खराब होने के बाद अब वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। 26 साल के क्रिकेटर ने यह जानकारी खुद ट्विटर पर दी है। वह पिछले एक साल से गुलियन-बेरे सिंड्रोम (GBS- प्रतिरोधक क्षमता और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारी) से जूझ रहे हैं। एनक्वेनी ने ट्विटर पर लिखा, 'पिछले साले मुझे जीबीएस हुआ था और मैं बीते 10 महीने से इस बीमारी से लड़ रहा था। मैं ठीक होने की ओर बढ़ रहा था कि टीबी हो गया। लीवर और किडनी खराब हो चुके हैं। अब मैं कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये सब मेरे साथ क्यों हो रहा है।'
कोविड-19 : 16 मई से दोबारा शुरू होगी जर्मन फुटबाल लीग
जर्मनी की पेशेवर फुटबाल 16 और 18 मई से दोबारा शुरू होगी। इन दो तारीखों से देश की दो डिविजन की फुटबाल लीगों की शुरुआत होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लीग संघ के सीईओ क्रिस्टियन सेइफर्ट ने कहा है कि फुटबाल को दोबारा शुरू करने की रणनीति में शुक्रवार को मैच खेलना शामिल नहीं है, लेकिन एक सप्ताह में दो राउंड के मैच खेले जाएंगे। 50 साल के सेइफर्ट ने कहा, "हम राजनीतिक तौर पर सही होने के लिए शब्दावली का अनुसरण करना चाहते थे।" सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। कोरोनावायरस के कारण सीजन को बीच मार्च में ही रोक दिया गया था। लीग में अभी नौ राउंड बचे हैं और साथ ही एक स्थगित मैच भी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने बुधवार को साफ-सफाई और सुरक्षा संबंधी नियमों के साथ फुटबाल को दोबारा शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी थी।
इसे भी पढ़ें- खेल की 5 बड़ी खबरें: वॉर्नर ने माना-कोहली और स्मिथ टॉप क्रिकेटर और विश्व विजेता हॉकी गोलकीपर की तबीयत बेहतर
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia