खेल: इतिहास रचने से चूके प्रज्ञाननंदा, चेस वर्ल्ड कप फाइनल में हारे और भारत-पाक मैच के लिए मांजरेकर ने चुनी प्लेइंग 11
भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर प्रगनानंदा फिडे विश्व कप के फाइनल के टाई-ब्रेकर गेम में पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से हार गए और एशिया कप 2023 में भारत-पाक मुकाबले को लेकर संजय मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग 11 चुनी है।
शतरंज विश्व कप: फाइनल में हारे प्रगनानंदा, कार्लसन ने जीता टाईब्रेकर
18 वर्षीय भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंदा गुरुवार को बाकू में आयोजित फिडे विश्व कप के फाइनल के टाई-ब्रेकर गेम में पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से हार गए।
भारत के युवा चेस खिलाड़ी आर प्रगनानंदा का फिडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है। गुरुवार को खेले गए टाईब्रेकर में उन्हें 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने एक ड्रॉ और एक जीत से हराया। टाईब्रेकर का पहला रैपिड गेम नार्वे के खिलाड़ी ने 47 मूव के बाद जीता था। दूसरा गेम ड्रॉ रहा और कार्लसन विजेता बन गए।
Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी प्लेइंग 11
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर सभी दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस मुकाबले को लेकर अपनी प्लेइंग 11 चुनी है। संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चुनाव करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर शामिल किया है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर या फिर तिलक वर्मा को रखा। उन्होंने पांचवे नंबर पर केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है। संजय मांजरेकर ने प्लेइंग 11 में 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी है। इसे लेकर उन्होंने कहा मेरे तीन सीमर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी होंगे। हार्दिक पांड्या मेरे चौथे सीमर होंगे। मांजरेकर ने अपनी टीम में 5 बल्लेबाज, 2 आलराउंडर और एक स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी है। संजय मांजरेकर ने स्पिन गेंदबाजी को लेकर कहा ‘मेरे स्पिनर जडेजा और कुलदीप होंगे।
प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ को किया निलंबित
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की सदस्यता को अनिश्चित काल के लिए निलंबित करने का फैसला किया है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने चुनाव में देरी होने पर भारतीय कुश्ती महासंघ को सस्पेंड करने की चेतावनी पहले भी दी थी। अब मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूएफआई ने डब्ल्यूएफआई को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मूल रूप से, डब्ल्यूएफआई चुनाव 7 मई को होने थे लेकिन खेल मंत्रालय ने चुनावों को अमान्य घोषित कर दिया था और आईओए से चुनाव आयोजित करने और मामलों के प्रबंधन के लिए एक अस्थायी समिति या एक स्पेशल समिति का गठन करने को कहा था।
राष्ट्रीय कुश्ती संस्था, कुश्ती शासी निकाय, जो वर्तमान में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा स्थापित एक स्पेशल समिति के प्रबंधन के तहत है, उन्हें जून में चुनाव कराने थे। मगर विभिन्न राज्य इकाइयों द्वारा पेश की गई कई कानूनी चुनौतियों के कारण इन चुनावों में देरी का सामना करना पड़ा। तब, चुनाव 12 अगस्त को होने थे लेकिन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा कुश्ती संघ (एचडब्ल्यूए) की एक याचिका के बाद अगले आदेश तक डब्ल्यूएफआई चुनावों पर रोक लगा दी। विशेष रूप से यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने डब्ल्यूएफआई को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि यदि निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर चुनाव प्रक्रिया आयोजित नहीं की गई तो वे फेडरेशन को निलंबित कर देंगे।
लौरा वोल्वार्ट को दक्षिण अफ्रीका टीम का बनाया गया अंतरिम कप्तान
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने इस बात की घोषणा की है कि लौरा वोल्वार्ट सीनियर महिला क्रिकेट टीम की अंतरिम कप्तान होगी। उनको यह बड़ी जिम्मेदारी सुने लुस के इस्तीफे और आगामी पाकिस्तान सीरीज के लिए उपकप्तान क्लो ट्रायोन की अनुपलब्धता के बाद दी गई है। लौरा वोल्वार्ट की कप्तानी का कार्यकाल 2 महीने से भी कम समय में शुरू होगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान का दौरा करेगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज भी खेलेगी और इसका समापन 15 अक्टूबर को होगा। हालांकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि न्यूजीलैंड दौरे के बाद उनकी स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसका मतलब यह है कि अगर यह युवा खिलाड़ी इन दोनों ही सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है और अपनी टीम को जीत दिलाती है तो आगे भी उन्हें टीम के कप्तान के रूप में देखा जा सकता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia