एडिलेड में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 'कंगारूओं' के आगे नहीं टिक पाई 'कोहली ब्रिगेड', 8 विकेट से जीती AUS
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल गए एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की करारी हार हुई है। एक ओर जहां 36 रनों पर पूरी भारतीय टीम ढेर हो गई, तो वहीं कंगारूओं ने 2 विकेट खोकर आसानी से इस टारगेट को पूरा कर जीत दर्ज कर ली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल गए एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की करारी हार हुई है। एक ओर जहां 36 रनों पर पूरी भारतीय टीम ढेर हो गई, तो वहीं कंगारूओं ने विकेट खोकर 90 रनों के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 8 विकेट से मात दी।
इससे पहले तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भारत पर हावी हो गए। आपको बता दें, भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर 9/1 से आगे खेलना शुरु किया और तीसरे दिन का खेल शुरु होते ही विकेटों की झड़ी लग गई। देखते ही देखते भारतीय टीम ने सिर्फ 19 रन तक 6 विकेट गंवा दिए। ये टेस्ट इतिहास में पहली बार था जब भारतीय टीम ने सिर्फ 19 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हों। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। मयंक अग्रवाल 9, चेतेश्वर पुजारा 0, कप्तान विराट कोहली 4, उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 0 और ऋद्धिमान साहा ने 4 रन बनाए। भारतीय टीम का स्कोर जब 36/9 था, तभी मोहम्मद शमी चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए, इसके बाद पैट कमिंस ने भी 4 विकेट लिया। पहली पारी के बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का लक्ष्य मिला और 2 विकेट गंवाकर उन्होंने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। मैथ्यू वेड ने दूसरी पारी में 33 रन बनाए और जो बर्न्स 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन ही बना पाई थी। भारत को 50 से ज्यादा रनों की लीड मिली थी लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच कंगारू टीम के नाम कर दिया और दो विकेट के नुकसान पर 90 रनों के लक्ष्य को पूरा कतते हुए मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia