खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में पतंजलि और कोरोना की चपेट में ये भारतीय हॉकी खिलाड़ी
योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि भी आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में शामिल हो गई है। कंपनी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है और भारतीय हॉकी टीम के कोविड-19 पॉजिटिव निकले खिलाड़ियों की सूची में स्ट्राइकर मनदीप सिंह का नाम भी जुड़ गया है। मनदीप सिंह में हालांकि बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे।
IPL टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में पतंजलि भी हुआ शामिल
योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि भी आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में शामिल हो गई है। कंपनी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। वहीं, एमेजॉन, टाटा और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी IPl 2020 का टाइटल स्पॉन्सर बनना चाहती हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए 10 अगस्त से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगे हैं। इच्छुक पार्टियां 14 अगस्त तक अपने आवेदन भेज सकती हैं। बता दें कि वीवो टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए हर साल बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपये का भुगतान करता था।
इसे भी पढ़ें- पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने PAK को दी मात और गांगुली बोले-VIVO के हटने से वित्तीय संकट नहीं
कोविड-19 पॉजिटिव निकले हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह
भारतीय हॉकी टीम के कोविड-19 पॉजिटिव निकले खिलाड़ियों की सूची में स्ट्राइकर मनदीप सिंह का नाम भी जुड़ गया है। मनदीप सिंह में हालांकि बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। साई ने अपने बयान में बताया, "भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी मनदीप सिंह ने साई के बेंगलुरू स्थित केंद्र में चलाए जा रहे राष्ट्रीय शिविर में 20 खिलाड़ियों के साथ कोविड-19 (आरटी-पीसीआर) टेस्ट दिया था। उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है, लेकिन उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे।" उन्होंने कहा, "वह उन पांच खिलाड़ियों के साथ जो पहले पॉजिटिव आए थे, उनके साथ डॉक्टर द्वारा सुझाए गए ईलाज का पालन कर रहे हैं।"
स्टार्क ने आईपीएल से किया समझौता : रिपोर्ट
आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आईपीएल-2018 से बाहर होने के मुद्दे को लेकर चल रही लड़ाई में सैद्धान्तिक रूप से 15.3 लाख डालर में समझौता कर कर लिया है। सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई विक्टोरिया काउंटी कोर्ट में होनी थी जिससे दो दिन पहले ही सोमवार को यह समझौता कर लिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टार्क की समझौते की शर्त जिसमें वित्तीय समझौता शामिल है, उन्हें अभी तक जारी नहीं किया गया है और आने वाले दिनों में इन्हें किया जाएगा। पिछले साल अप्रैल में स्टार्क ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से न खेलने के चलते बीमा कंपनी के खिलाफ मामल दर्ज कराया था।
बांग्लादेश के मशरफ हुसैन पाए गए कोविड़-19 पॉजिटिव
बांग्लादेश के स्पिनर मशरफ हुसैन कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इस समय वे अपने घर में क्वारंटीन हैं। उनसे पहले उनके पिता इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। द डेलीस्टार ने हुसैन के हवाले से लिखा, "मेरे पिता पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें सीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मुझे भी कुछ लक्षण दिखे और मैं भी कोरोना पॉजिटिव निकला। मेरा स्वास्थ अभी तक ठीक है और मैंने अपने आप को घर में आइसोलेट कर रखा है।"उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी और बच्चों का टेस्ट हालांकि निगेटिव आया है और वह इस समय मेरी पत्नी के माता-पिता के यहां रह रहे हैं।"
चैम्पियंस ट्रॉफी मैच से पहले, एटलेटिको में दो कोविड पॉजिटिव मामले
एटलेटिको मेड्रिड ने बताया है कि चैम्पियंस लीग में लिस्बन के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल से पहले टीम में दो कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। गोल डॉट कॉम के मुताबिक क्लब ने रविवार शाम को एक बयान जारी कर बताया, "क्लब की प्राथमिक टीम के सभी सदस्यों का पीसीआर टेस्ट हुआ था जो यूईएफए की गाइडलाइंस के मुताबिक चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में जाने से पहले जरूरी था।"बयान में लिखा है, "आज जो परिणाम आए हैं, उनमें दो पॉजिटिव केस आए हैं जिन्हें अपने-अपने घर में आइसोलेट कर दिया गया है। इसकी जानकारी स्पेन और पुर्तगाल के स्वास्थ अधिकारियों, यूईएफए, द रॉयल स्पेनिश फुटबाल महासंघ, पुर्तगाल महासंघ और हाइयर स्पोर्टस काउंसिल को भी दे दी गई है।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia