Paris Olympics: आर्चरी में दीपिका को क्वार्टर फाइनल में कोरिया की खिलाड़ी ने हराया, अंतिम आठ में समाप्त हुआ सफर

अंतिम आठ मकाबले में बढ़त लेने के बावजूद दीपिका को हार का सामना करना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अंतिम-16 दौर में जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, अंतिम आठ मकाबले में बढ़त लेने के बावजूद दीपिका को हार का सामना करना पड़ा।

दीपिका ने पहला सेट 28-26 से अपने नाम किया था, जबकि कोरिया की सू योन ने दूसरे सेट में दीपिका को 28-25 से मात दी। इसके बाद तीसरा सेट दीपिका ने 29-28 के अंतर से जीता, जबकि सू योन ने चौथे सेट में फिर वापसी की और 29-27 से सेट जीतकर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। निर्णायक सेट में दीपिका पिछड़ गईं और सू योन ने 29-27 से इस सेट को अपने नाम कर दीपिका को 6-4 के अंतर से हराया। इस तरह दीपिका का सफर क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया।

पांचवें और निर्णायक सेट में सू योन ने शुरुआत और 10, 9, 10 का स्कोर कर 29 अंक बनाए, जबकि दीपिका ने 9, 9, 9 का स्कोर किया और 27 अंक ही बना सकीं। इस तरह सू योन ने पांचवां सेट जीतकर यह मुकाबला अपने नाम किया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस तरह महिला व्यक्तिगत वर्ग में दीपिका कुमारी की चुनौती क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गई। सू योन ने दीपिका को 6-4 के अंतर से हराया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia