Paris Olympics: आर्चरी में क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका कुमारी, शूटऑफ में हारी भजन कौर

दीपिका कुमारी ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने 6-4 से इस मुकाबले को अपना नाम किया। इसी के साथ वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं शूटऑफ में भजन कौर हार गईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आर्चर दीपिका कुमारी ने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने 6-4 से इस मुकाबले को अपना नाम किया। इसी के साथ वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं अपना पहला ओलंपिक खेल रही भजन कौर शूटऑफ में हारी।

दीपिका कुमारी वाले मैच की बात करें तो मिशेल ने पहले सेट में 24 अंक का स्कोर किया, जबकि दीपिका ने 27 का स्कोर कर पहला सेट अपने नाम कर लिया है। मिशेल ने पहले सेट में 6, 9, 9 का स्कोर किया, जबकि दीपिका ने तीनों प्रयास में नौ का स्कोर किया। दूसरा सेट बराबरी पर छूटा। मिशेल ने 27 का स्कोर किया, जबकि दीपिका भी इतना ही स्कोर कर सकीं। हालांकि दीपिका फिलहाल मिशेल से 3-1 से आगे चल रही हैं। 

तीसरे सेट में मिशेल ने 25 का स्कोर किया, जबकि दीपिका ने 26 का स्कोर कर तीसरा सेट अपने नाम किया। इस तरह दीपिका ने 5-1 की बढ़त बना ली है। जर्मनी की मिशेल ने चौथे सेट में वापसी करते हुए 29 का स्कोर किया, जबकि दीपिका 27 का ही स्कोर कर सकीं। हालांकि, दीपिका अभी भी 5-3 की बढ़त के साथ आगे चल रही हैं। 

जर्मनी की मिशेल की पांचवें सेट की शुरुआत में नौ का स्कोर किया, जबकि दीपिका सिर्फ पांच का ही स्कोर कर सकीं। मिशेल ने अगले प्रयास में भी नौ का स्कोर किया, लेकिन दीपिका ने वापसी करते हुए दोनों अच्छे शॉट खेले। मिशेल ने कुल 27 का स्कोर बनाया, जबकि दीपिका ने भी 27 का स्कोर किया। यह सेट टाई रहा और दीपिका 6-4 से इस मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। 


वहीं भजन कौर वाले मुकाबले की बात करें तो भारतीय महिला तीरंदाज भजन कौर प्री क्वार्टर मुकाबले में शूटऑफ में इंडोनेशिया की डियांडा से हार गई हैं। डियांडा ने पहले सेट में 29 का स्कोर किया, जबकि भजन कौर 28 का ही स्कोर कर सकीं। इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने इस तरह 2-0 की बढ़त बनाई। भजन कौर ने तीसरे सेट में कुल 27 का स्कोर किया, जबकि डियांडा ने अंत में खराब शॉट खेला जिससे यह सेट भजन ने अपने नाम किया। दूसरे सेट के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर चला। डियांडा दूसरे सेट में 25 का ही स्कोर कर सकीं। 

तीसरे सेट में डियांडा ने वापसी करते हुए 29 का स्कोर किया, जबकि भजन तीसरे सेट में 26 का ही स्कोर कर सकीं। इस तरह इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने भजन से 4-2 की बढ़त बनाई। चौथे सेट में भजन ने शुरुआत की और 9, 10, 9 का स्कोर कर कुल 28 अंक जुटाए, जबकि डियांडा ने भी 28 का स्कोर कर 5-3 की बढ़त हासिल की।

पांचवें सेट में भजन ने कुल ने शानदार प्रदर्शन कर 27 का स्कोर किया, जबकि डियांडा ने भी 27 का स्कोर किया जिससे विजेता का फैसला शूटऑफ के जरिये हुआ। दोनों खिलाड़ियों के बीच स्कोर 5-5 से बराबर रहा। शूटऑफ में डियांडा ने 9 का स्कोर किया, जबकि भजन ने 8 का स्कोर किया और वह पिछड़ गईं। भजन का सफर प्री क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया, जबकि डियांडा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia