Paralympics 2024: बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

भले ही नितेश कुमार अब पैरालंपिक में सफलता के शिखर पर खड़े हों लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह महीनों तक बिस्तर पर पड़े रहे थे और उनका हौसला टूटा हुआ था।

पैरालंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश ने रचा इतिहास
पैरालंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश ने रचा इतिहास
user

नवजीवन डेस्क

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को अपना दूसरा गोल्ड मेडल मिल गया है। ये मेडल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में जीता। इसी के साथ इस पैरालंपिक में अब भारत के कुल 9 मेडल हो गए हैं। पैरा-बैडमिंटन मेंस सिंग्लस एसएल3 इवेंट के फाइनल में नितेश कुमार का सामना ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से हुआ। दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और अंत में नितेश कुमार बाजी मारने में कामयाब रहे।

नितेश कुमार और ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के बीच गोल्ड मेडल मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले का पहला सेट नितेश कुमार के नाम रहा। उन्होंने 21-14 से ये सेट अपने नाम किया। वहीं, दूसके सेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। एक समय ये सेट 16-16 की बराबरी पर था, लेकिन यहां ये नितेश कुमार पिछड़ गए। इसके बाद तीसरे सेट में उन्होंने दमदार वापसी की और 23-21 से सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। लेकिन इस सेट को जीतने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। दोनों खिलाड़ी एक-एक प्वॉइंट के लिए आखिरी तक लड़ते हुए नजए आए। कुछ मौकों पर ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल आगे भी निकले, हालांकि नितेश ने धैर्य बनाए रखा और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ये पैरालंपिक में नितेश का पहला मेडल भी है। वो पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट बन गए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह 2024 पैरालंपिक खेलों में भारत का कुल नौवां मेडल है।


भले ही नितेश कुमार अब पैरालंपिक में सफलता के शिखर पर खड़े हों लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह महीनों तक बिस्तर पर पड़े रहे थे और उनका हौसला टूटा हुआ था।

नितेश जब 15 साल के थे तब उनकी जिंदगी में दुखद मोड़ आया और 2009 में विशाखापत्तनम में एक ट्रेन दुर्घटना में उन्होंने अपना पैर खो दिया। लेकिन उन्होंने कभी अपने हौसलों को टूटने नहीं दिया और आज नितेश ओलपिंक चैंपियन हैं। नितेश पहली बार पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे थे और उन्होंने पहली बार में ही गोल्ड मेडल पर निशाना साधकर इतिहास रच दिया है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia