पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को अब नसीब नहीं होंगे बिरयानी, मिठाई और पिज्जा, जानिए क्या है मामला

पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों की फिटनेस सही करने के लिए नए कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्‍बाह उल हक ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ियों को बिरयानी और मिठाई नहीं दिया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

2019 वर्ल्ड कप में भारत से हार मिलने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कई सवाल उठे थे। अब पाकिस्तान के नए मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने घरेलू टूर्नामेंट और राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों की डाइट बदल दी है। अब पाकिस्तान के घरेलू सत्र के दौरान और नेशनल ट्रेनिंग कैंप में क्रिकेटरों को ज्यादा तेल-मसाले वाला खाना नहीं मिलेगा।

मिस्बाह उल हक ने साफ कह दिया है कि फिटनेस के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, मिस्बाह ने खिलाड़ियों के डाइट प्लान से बिरयानी, ज्यादा तेल-मसाले वाला खाना और मिठाई को हटाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि पाकिस्‍तानी खिलाड़ी जब खेल के मैदान से दूर होते हैं तो वे जंक फूड और तेल से बना खाना पसंद करते हैं लेकिन मिस्‍बाह ने कहा है कि फिटनेस और डाइट को लेकर एक लॉग बुक रखी जाएगी और जो भी इस पर खरा नहीं उतरेगा उसे बाहर कर दिया जाएगा।


कोच मिस्बाह का ये फैसला पाकिस्तान में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी के मैचों में लागू हो गया है। खिलाड़ियों के डाइट प्लान को देख रही कंपनी के एक सदस्य ने कहा, “खिलाड़ियों को अब बिरयानी और तेल युक्त रेड मीट वाला भोजन या मिठाई नहीं परोसी जाएगी।” मिस्बाह के फैसले के बाद खिलाड़ियों को सिर्फ भुना हुआ खाना और काफी सारी सब्जियों या फलों वाला पास्‍ता ही मिलेगा।

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मिसबाह उल हक को हाल में टीम का मुख्य कोच और चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस टीम के बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 17 Sep 2019, 5:44 PM