ओलंपिक डायरी: आधे होटल हैं खाली, स्थानीय यातायात महंगा, सीन की सुरक्षा पर सवाल

पेरिस में रहने वाले सभी लोग ओलंपिक के आयोजन से खुश नहीं है क्योंकि इसका उनके दैनंदिनी जीवन पर असर पड़ रहा है । स्थानीय यातायात 2. 15 यूरो से बढकर चार यूरो तक पहुंच गया है और आठ सितंबर को पैरालम्पिक के खत्म होने तक यही किराया रहेगा ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पीटीआई (भाषा)

पेरिस ओलंपिक के लिये यहां पहुंचे करीब 45000 वालिंटियर का यहां आना सार्थक हो गया जब उन्हें हवाई अड्डे पर टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज से मिलने का मौका मिला ।

पेरिस में सौ साल बाद ओलंपिक हो रहे हैं और वालिंटियर्स के लिये यह जिंदगी में एक बार मिलने वाला अनुभव है ।

पेरिस हवाई अड्डे पर एक उत्साही वालिंटियर ने कहा ,‘‘ मैं 60 साल का हो चुका हूं और मेरे जीवन में तो पेरिस में फिर ओलंपिक नहीं होने वाला । इसका हिस्सा बनना मेरे लिये जीवन भर नहीं भूलने वाला अनुभव है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बीस मिनट पहले अल्काराज यहां पहुंचा और मैने उसे एक्रिडिटेशन (पहचान पत्र) दिलाने में मदद की । यह अनुभव यादगार हो गया है ।’’

स्थानीय यातायात हुआ दुगुना महंगा :

पेरिस में रहने वाले सभी लोग ओलंपिक के आयोजन से खुश नहीं है क्योंकि इसका उनके दैनंदिनी जीवन पर असर पड़ रहा है । स्थानीय यातायात 2. 15 यूरो से बढकर चार यूरो तक पहुंच गया है और आठ सितंबर को पैरालम्पिक के खत्म होने तक यही किराया रहेगा ।

ओलंपिक आयोजन स्थलों के आसपास आवागमन पर भी पाबंदियां हैं ।

शहर के सबसे व्यस्त ट्रेन स्टेशन पर खड़ी विक्टोरी डेलारू ने कहा ,‘‘ पेरिसवासियों के लिये ओलंपिक की मेजबानी गर्व का विषय है लेकिन इससे लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर असर नहीं पड़ना चाहिये । स्थानीय यातायात की दरें दुगुनी हो गई है जो अच्छी बात नहीं है ।’’


आधे होटल हैं खाली :

ओलंपिक के दौरान होटलों की भारी मांग दिखाई गई जिससे पेरिस के कई लोगों ने कमाई के लिये अपने घरों को किराये पर लगा दिया लेकिन होटलों की उतनी मांग है नहीं ।

पेरिस में यह पर्यटन का मौसम है लेकिन मांग फिर भी कम है । एक होटल के मैनेजर समीर ने कहा ,‘‘ इस समय हमारे होटल में एक रात का किराया 120 यूरो रहता है लेकिन हम आधे दाम पर लगा रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक की मेजबानी हमारे लिये अच्छी नहीं रही । काफी पाबंदियां हैं और कई जगहों पर जाने के लिये क्यूआर कोड चाहिये ।’’

क्या वाकई साफ है सीन नदी :

ओलंपिक के लिये स्थानीय प्रशासन का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीन नदी की सफाई था जहां उद्घाटन समारोह , ट्रायथलन और मैराथन तैराकी होनी है।

ओलंपिक के इतिहास में पहली बार पानी पर उद्घाटन समारोह हो रहा है जिसमें सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठ रहे हैं । सीन नदी में तैराकी पर सौ साल पहले प्रतिबंध लग गया था लेकिन इसकी सफाई पर डेढ अरब यूरो खर्च किये गए । पेरिस के मेयर एन्ने हिडाल्गो ने पिछले सप्ताह बारंबार देरी के बाद आखिरकार डुबकी लगाकर इसे तैराकी के लिये सुरक्षित करार दिया ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia