खेल की 5 बड़ी खबरें: अब इस खिलाड़ी ने द हंड्रेड से नाम लिया वापस और हॉकी से खेल रत्न के लिए श्रीजेश-दीपिका नामित

हॉकी इंडिया ने पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और पूर्व महिला खिलाड़ी दीपिका के नाम राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित किए हैं। और वार्नर और स्टोयनिस ऑस्ट्रेलिया का ये ऑलराउंडर भी द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट से हट गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

भारत की जीत की भविष्यवाणी करने पर पेन ने न्यूजीलैंड से माफी मांगी

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले भारत की आसान जीत की भविष्यवाणी की थी लेकिन न्यूजीलैंड टीम के विजेता बनने के बाद उन्होंने कीवी टीम से माफी मांगी है। न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी विजेता बनने पर करीब 12 करोड़ रूपये के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप मेस मिला है। 36 वर्षीय पेन ने खिताबी मुकाबले से पहले कहा था कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी। पेन ने कहा, "हम सभी कई बार गलत साबित होते हैं। मैं कीवी प्रशंसकों के निशाने पर आया था इसलिए मैंने सोचा कि ऑन एयर जाकर विनम्रता से पेश आऊंगा।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। जिस तरह वे खेलते हैं, यह देखना हमेशा अच्छा लगता है। मैं तासमानिया से आता हूं जो छोटे संसाधन वाला राज्य है, इसएिल कीवी टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसा प्रदर्शन करती है मैं उसका सम्मान करता हूं।" पेन ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन की सराहना की जिन्होंने दूसरी पारी में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारत पर दबाव बनाया था। पेन ने कहा, "केन विलियम्सन की कप्तान में इन्होंने हमारे खिलाफ पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था। इन्होंने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जैमिसन को लिया जिन्होंने पांचवें और छठे दिन शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा कीवी टीम के पास डेवोन कॉनवे जैसा सलामी बल्लेबाज था।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

वार्नर और स्टोयनिस के बाद ये खिलाड़ी भी द हंड्रेड से हटे

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट से हट गए हैं। द हंड्रेड का आयोजन 21 जुलाई से 21 अगस्त तक होना है जिसमें दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है। मैक्सवेल ने लंदन स्पिरिट के साथ एक लाख पौंड का करार किया था। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि अभी तक मैक्सवेल के हटने की घोषणा नहीं की है लेकिन टीम के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने इसकी पुष्टि कर दी है। मैक्सवेल इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के विंडीज और बांग्लादेश दौरे से भी हट चुके हैं। वार्न ने द फोक्स क्रिकेट से कहा, "दुर्भाग्य से मैक्सवेल द हंड्रेड से हट गए हैं। हम उन्हें टीम में लेकर काफी उत्साहित थे। हमें पता है कि वह एक मैच विनर हैं। हालांकि वह अब हट गए हैं और हमने उनकी जगह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस को लिया है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

श्रीजेश-दीपिका के नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किए गए

हॉकी इंडिया ने शनिवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और पूर्व महिला खिलाड़ी दीपिका के नाम राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित किए हैं। इनके अलावा हरमनप्रीत सिंह, वंदना कटारिया और नवजोत कौर को अर्जुन अवॉर्ड जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी आरपी सिंह और सांगाई इबेमहाल के नाम का प्रस्ताव ध्यान चंद अवॉर्ड फॉर लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए दिया गया है। कोच बीजे करियप्पा और सीआर कुमार को द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। श्रीजेश ने 2018 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को रजत पदक, जर्काता एशियाई खेलों में कांस्य पदक और 2019 में एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स में स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। श्रीजेश 2015 में अर्जुन पुरस्कार और 2017 में पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

दीपिका ने 2018 एशियाई खेलों और एशिया चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम को रजत पदक दिलाने में अहर भूमिका निभाई थी। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत (100 अंतरराष्ट्रीय मैच), वंदना (200 अंतरराष्ट्रीय मैच) और नवजोत (150 अंतरराष्ट्रीय मैच) को पिछले कुछ वर्षो में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबाम ने कहा, "पिछले साल जब रानी रामपाल को खेल रत्न मिला तो यह हमारे लिए गर्व का क्षण था। इसी तरह हमने इस साल इस पुरस्कार के लिए श्रीजेश और दीपिका के नाम का प्रस्ताव दिया है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

डब्ल्यूटीसी खिताब के साथ स्वदेश पहुंचे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में हराने के बाद स्वदेश पहुंच गए हैं। लेकिन कोरोना के कारण सामाजिक दूरी को देखते हुए खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधे होटल चले गए जहां वह 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहेंगे। एयरपोर्ट पर खिलाड़ी किसी से नहीं मिले। इस दौरान एयरपोर्ट के स्टाफ सहित अन्य लोग थे जो डब्ल्यूटीसी मेस की फोटो लेना चाहते थे। तेज गेंदबाज नील वेगनर ने बाद में मीडिया से कहा, "सभी कुछ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हुआ जिस कारण हम लोग किसी से हाथ भी नहीं मिला सके। हमारे पास मेस था और सभी लोग फोटो लेना चाहते थे।" उन्होंने कहा, "यह देखना सुखद था कि कुछ लोग समझ पा रहे थे कि इनके लिए यह क्या है। दूर से ही इन्होंने बधाई दी जो हम सभी के लिए काफी मायने रखता है।"50 लाख की आबादी वाले देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ट्रॉफी बहुत वर्षो बाद आई। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

चेन्नईयन एफसी ने रीगन सिंह का करार 2023 तक बढ़ाया

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम चेन्नईयन एफसी ने रीगन सिंह के साथ नया करार किया है जो 2023 तक रहेगा। रीगन 2020-21 के सत्र को देखते हुए नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी से चेन्नई की टीम में आए थे। रीगन ने 2012 में आई लीग की टीम रॉयल वाहिनग्दोह के साथ अपने प्रोफेशनल करियर की शुरूआत की थी। तीन साल के बाद वह नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी से जुड़े जहां उन्होंने पांच वर्ष बिताए और आईएसएल का अनुभव लिया। रीगन ने कहा, "मुझे गर्व होता है कि मैं देश की सर्वाधिक सफल टीम में से एक का हिस्सा हूं। मुझे भरोसा है कि मैं अच्छे से योगदान दूंगा और एक खिलाड़ी के रुप में सुधार करूंगा। मेरा लक्ष्य क्लब को आईएसएल का तीसरा खिताब दिलाना है।" चेन्नईयन के सह-मालिक वीता दानी ने कहा, "रीगन टीम में मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में हमारे डिफेंसिव रैंक में सुधार किया। हम रीगन के साथ करार बढ़ाकर खुश हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia