मोईन अली ने टेस्ट रिटायरमेंट लिया वापस, पहले दो एशेज मैचों के लिए इंग्लैंड टीम में हुए शामिल
मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए साल 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद सितंबर 2021 में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला था।
इंग्लैंड की टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान कर दिया है। 2021 में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहने वाले मोईन अली की टेस्ट में वापसी की पुष्टि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है। मोइन अली को एशेज सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में जगह मिली है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया रिलीज जारी करते हुए बताया है कि मोईन अली को शुक्रवार 16 जून 2023 से एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले पहले दो एशेज टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वह स्पिनर जैक लीच की जगह टीम में आए हैं, जिन्हें रविवार को 16 सदस्यीय मूल टीम से ड्रॉप किया गया है, क्योंकि उनको स्ट्रेस फ्रैक्चर है। ऐसे में वे पांच मैचों की एशेज सीरीज से बाहर हैं।
इंग्लैंड के पास जैक लीच के अलावा कोई अन्य स्पिनर नहीं है, जो अच्छी फॉर्म में हो। ऐसे में एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए मोइन अली को टेस्ट रिटायरमेंट से वापस बुलाया गया है। 2021 समर सीजन के दौरान उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट लिया था। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स, हेड कोच ब्रैंडन मैकलम और मैनेजिंग डायरेक्टर रोब की के कहने पर मोइन अली ने टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी लेने का फैसला किया।
मोईन अली का टेस्ट रिकॉर्ड
मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए साल 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद सितंबर 2021 में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला था। फिर उन्होंने रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 64 टेस्ट मैच खेले जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 2914 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया और 195 विकेट अपने नाम किए।
पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड की एशेज स्क्वॉड
बेन स्टोक्स, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरेस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्राउले, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्य पॉट्स, ओली रोबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia