खेल की 5 बड़ी खबरें: आलोचकों के खिलाफ फिर बोला राहुल का बल्ला और भारत के इन 3 शहरों में होगा महिला एशिया कप का आयोजन
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा है और भारत में होने वाले एएफसी महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 का आयोजन देश के तीन शहरों में किया जाएगा।
आलोचकों के खिलाफ फिर बोला राहुल का बल्ला, जड़ा शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में आलोचकों के निशाने पर थे। लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे उन्होंने अपने सभी आलोचकों को मुंह बंद कर दिया है। राहुल ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जमाया। यह उनके वनडे करियर का पांचवां शतक है।एक बार फिर राहुल ने टीम के लिए जिम्मेदारी भरी पारी खेली और टीम को संभाला। राहुल ने 44वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन ले अपना शतक पूर किया। उन्होंने 108 रन बनाया। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत के तीन शहरों में होगा AFC महिला एशिया कप का आयोजन
भारत में होने वाले एएफसी महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 का आयोजन देश के तीन शहरों में किया जाएगा। एशिया फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने बताया कि इस टूर्नामेंट के मुकाबले नवी मुंबई, अहमदाबाद और भुवनेश्वर में होंगे। महिला एशिया कप का आयोजन भारत में 20 जनवरी से छह फरवरी 2022 तक होना है। महिला एशिया कप के मुकाबले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम, अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होंगे। एएफसी के महासचिव दातो विंदसोर जॉन ने कहा, "एशिया में महिला फुटबॉल विश्व स्तरीय है और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और एलओसी ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बेहतरीन आयोजन स्थल को चुना है।" उन्होंने कहा, "एएफसी, एआईएफएफ, एलओसी और तीन मेजबान शहरों का आभारी है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन की प्रतिबद्धता जाहिर की है। हमें विश्वास है कि इस टूर्नामेंट से भारत में महिला फुटबॉल काफी विकसित होगा।"
आईपीएल से पहले भारतीय क्रिकेटरों की नहीं मिला 15 दिनों का ब्रेक
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को व्यस्त कार्यक्रमों के कारण इस साल होने वाले आईपीएल से पहले 15 दिनों का ब्रेक नहीं मिल सका। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज 28 मार्च को खत्म हो रही है। भारत ने इंग्लैंड से सीरीज खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाकर सभी प्रारूपों की सीरीज खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल होना है और भारतीय टीम को इस बीच सिर्फ नौ दिनों का आराम मिलेगा। लोढ़ा समिति ने अपने सिफारिश में यह सुझाव दिया था कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज और आईपीएल के शुरू होने में कम से कम 15 दिनों का अंतराल होना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं कि व्यस्त कार्यक्रमों के कारण ब्रेक मिलने से भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिलती है और उनके काम का बोझ भी थोड़ा हल्का होता है।
साई अकादमी ने सब-जूनियर महिला अकादमी हॉकी खिताब जीता
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) अकादमी ने ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेस सेंटर को पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से 5-4 से हराकर पहली सब जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया। दोनों टीमें रेगुलेशन टाइम तक 2-2 से बराबरी पर थी। साई अकादमी दो मौकों पर पीछे चल रही थी लेकिन बाद में उसने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। साई अकादमी के लिए सोनम ने 38वें और कीर्ति ने 55वें मिनट में गोल कर किए जबकि मेजबान टाटा हॉकी सेंटर के लिए प्रीत अमन कौर ने 8वें और प्रिया टोप्पो ने 42वें मिनट में गोल किए। शूटआउट में एक समय दोनो टीमें 4-4 की बराबरी पर थीं लेकिन पूजा साहू ने अपनी टीम को चैंपियनशिप जीतने में मदद करने वाला गोल करते हुए मुकाबले को समाप्त किया।
वेलिंगटन वनडे: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ किया क्लीन स्वीप
डेवोन कॉनवे (126) और डेरिल मिशेल (नाबाद 100) की शानदार शतकीय पारी और जेम्स नीशम (5/27) की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को 164 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत क्लीन स्वीप कर ली। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करते हुए कॉनवे के 110 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 126 और मिशेल के 92 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 318 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से महमुद्दुल्लाह ने 73 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 76 रन बनाए।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia