खेल की खबरें: IPL 16 के लिए केकेआर को मिला नया कप्तान और नए अवतार में नजर आएंगे स्टीव स्मिथ
आईपीएल के सीजन 16 के शुरु होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को अपना नया कप्तान बनाया है और ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी स्टीव स्मिथ आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को बनाया कप्तान
आईपीएल के सीजन 16 के शुरु होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को अपना नया कप्तान बनाया है। वहीं नितीश को श्रेयस अय्यर की जगह कप्तान बनाया गया है। दरअसल, पीठ की चोट के कारण श्रेयस अय्यर इस सीजन से बाहर हो गए हैं।
बतौर बल्लेबाज आईपीएल में राणा का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। नितीश राणा ने 2016 में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया था। अपने दूसरे ही सीजन में राणा ने 300 से ज्यादा रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने नितीश राणा को साइन कर लिया था। उसके बाद से राणा फ्रेंचाइजी के लिए पांच सीजन खेल चुके हैं।
आईपीएल 2023 में स्टीव स्मिथ की वापसी
31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी स्टीव स्मिथ आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल, इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। स्मिथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने गहा कि वो भारत की एक जुनूनी टीम से जुड़ने जा रहे हैं। स्मिथ ने वीडियो में कहा, ”नमस्ते इंडिया! मेरे पास आप लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, मैं आईपीएल 2023 से जुड़ रहा हूं। हां ये सही है। मैं भारत में एक बेहतरीन और जुनूनी टीम से जुड़ रहा हूं।”
बता दें कि, स्टीव स्मिथ ने पिछले साल आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन इस साल उन्होंने आईपीएल में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। स्मिथ के इसस फैसले के पीछे की वजह मानी जा रही थी कि वो एशेज सीरीज की तैयारियों में जुटेंगे।
इंदौर पिच की रेटिंग खराब से औसत से नीचे, डिमेरिट प्वाइंट तीन से घटाकर एक हुआ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 से 3 मार्च तक खेल गए तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई इंदौर की पिच की रेटिंग को 'खराब' से 'औसत से नीचे' कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि मार्च में मैच समाप्त होने के तुरंत बाद क्रिस ब्रॉड द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अपील के बाद होल्कर स्टेडियम में अब तीन के बजाय केवल एक डिमेरिट अंक होगा।
आईसीसी ने अपने आधिकारिक बयान में आगे कहा कि टेस्ट मैच के फुटेज की समीक्षा करने के बाद, अपील पैनल, जिसमें वसीम खान, आईसीसी महाप्रबंधक क्रिकेट, और रोजर हार्पर, आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के सदस्य शामिल थे। पैनल ने राय दी कि, जबकि पिच निगरानी प्रक्रिया के परिशिष्ट ए के अनुसार मैच रेफरी द्वारा दिशानिर्देशों का पालन किया गया था, यह माना गया कि 'खराब' रेटिंग के लिए पर्याप्त वजह नहीं थी। इसके बजाय, अपील पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि पिच को 'औसत से नीचे' के रूप में रेट किया जाना चाहिए। नतीजतन, 'औसत से नीचे' रेटिंग के लिए 1 डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia