खेल की खबरें: बुमराह ने उड़ाई ब्रॉड की धज्जियां, बनाया टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड और AUS को लगा बड़ा झटका!

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन बटाेरे, यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है और श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज एश्टन एगर टीम से बाहर हो गए हैं।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने कप्तान बनते ही मचाया कोहराम, ब्रॉड के एक ओवर में कूटे 35 रन

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की धरती पर बल्ले से कोहराम मचा दिया है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में 416 रन बनाकर आउट हुई। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया। बाद में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाकर स्कोर को 400 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोरे। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है। बुमराह ने 4 चौका और 2 छक्का लगाया। इससे पहले ब्रायन लारा ने 2002 में साउथ अफ्रीका के आर पीटरसन के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बटोरे थे। वहीं 2013 में जॉर्ज बेली ने भी जेम्स एंडरसन के ओवर मे 28 रन बनाए थे। वहीं 2020 में केशव महाराज ने जो रूट के ओवर में 28 रन बटोरे थे।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ओवर में 30 या उससे अधिक रन बने। जसप्रीत बुमराह ने 84वें ओवर की पहली गेंद पर हुक करके 4 रन बटोरे। दूसरी गेंद वाइड रही और इस पर 4 रन भी गए। दूसरी गेंद पर बुमराह ने फिर हुक करके छक्का बटोरा। यह गेंद नोबॉल थी। अगली 3 गेंद पर बुमराह ने ब्रॉड पर लगातार 3 चौके जड़े। 5वीं गेंद पर बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर छक्का जड़ा। अंतिम गेंद पर एक रन लिया। इस तरह से ओवर में कुल 35 रन बने। ब्रॉड ने ओवर में कुल 8 गेंद डाली। बुमराह पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारत 416/10, जडेजा ने ठोका शतक

रवींद्र जडेजा ने पांचवें टेस्ट में शानदार शतक जमाया, जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली, जिससे भारत दूसरे दिन 84.5 ओवरों में 416 पर ऑल आउट हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट शुक्रवार को शुरू किया गया था। मैच के पहले दिन भारतीय टीम पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन पर थी। उसके बाद बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहले दिन शानदार पारी खेलते हुए 146 रन बनाए। साथ ही रविंद्र जडेजा के साथ 222 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली। लेकिन, दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम सात विकेट के नुकसान पर 338 रन पर थी।

रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने पारी की शुरुआत की। जडेडा 83 रन पर थे। उन्होंने गेंदबाज मैटी पोट्स के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 183 गेंदों पर यह कारनामा कर दिखाया। यहां तक भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए थे, जहां शमी 27 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि, शमी गेंदबाज ब्रॉड के ओवर में जैक लीच का विकेट लिया। उनके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए और जडेजा के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

लेकिन जडेजा को गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया। जडेजा ने 194 गेंदों पर 104 रन बनाए, जहां उन्होंने 13 चौके लगाए। उनके बाद मोहम्मद सिराज ने पारी की शुरुआत की, जहां उन्होंने 2 रन बनाए और एंडरसन ने उन्हें ब्रॉड के हाथो कैच कराया। इस दौरान बुमराह ने 16 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के की मदद से 31 रन बनाए। बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 84.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाए। गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट, मैटी पॉट्स ने 2, ब्रॉड, स्टोक्स और रूट ने 1-1 विकेट झटका।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए दुनिया भर के क्रिकेटर्स

इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत के बल्ले से निकले 146 रनों ने क्रिकेट जगत को प्रभावित कर दिया, जिसमें माइकल वॉन, वेस्टइंडीज के दिग्गज इयान बिशप और सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे। भारतीय टीम की कठिन परिस्थितियों के बावजूद पंत ने शानदार शतक लगाते हुए मुश्किल समय से टीम को बाहर निकाला। पंत ने एजबेस्टन में पहले दिन 111 गेंदों पर 146 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही रवींद्र जडेजा ने नाबाद 83 रन की पारी खेली। पंत की बल्लेबाजी से पहले टीम के पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन थे, जहां छठे विकेट के लिए पंत और जडेजा के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई।

पंत की पारी को देखते हुए कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने युवा खिलाड़ी की प्रशंसा की। सचिन तेंदुलकर ने पंत की कुछ शानदार शॉट्स खेलते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "बहुत बढ़िया। पंत ने अच्छी पारी खेली। स्ट्राइक को अच्छी तरह से घुमाया और अद्भुत शॉट खेले।" भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, दबाव में टेस्ट मैच की बल्लेबाजी की विशेष प्रदर्शनी। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने इसे अब तक की सबसे बेहतरीन पारी करार दिया। प्रसाद ने ट्वीट किया, "ऋषभ पंत की शानदार पारियों में से एक।" वेस्ट इंडीज के महान इयान बिशप ने भी पंत की प्रशंसा की। भारत के स्पिनर अमित मिश्रा ने लिखा कि पंत ने गेंदबाजों का अच्छे से मुकाबला किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जॉनी बेयरस्टो के साथ पंत की पारी की तुलना की।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए एश्टन एगर, होलैंड ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर श्रीलंका के खिलाफ गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आठ जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बाएं हाथ के स्पिनर जॉन होलैंड को टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है, जबकि एगर फ्लाइट से अपने देश वापस जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के लिए एगर सीनियर स्पिनर नाथन ल्योन के साथ प्लेइंग इलेवन टीम में शामिल थे, लेकिन चोट के कारण वे टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मिशेल स्वेपसन को टीम में शामिल किया गया है।

पहले टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत लिया और दूसरा टेस्ट 8 जुलाई से शुरू होगा। स्वेपसन दूसरे टेस्ट में ल्योन के साथ जोड़ी बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने शुरूआती मैच में पांच विकेट झटके। लेकिन टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के साथ स्वेपसन का समर्थन करने के साथ, यह देखा जाना बाकी है कि दोनों में से किसे मैच के लिए मंजूरी मिलती है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कमिंस के हवाले से कहा, "स्वेपसन ने शानदार गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी ने मुझे काफी प्रभावित किया है। दूसरे टेस्ट में उनका टीम में होना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर दबाव बनता है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पीएम मोदी की बातें मुझे प्रेरित करती हैं : निकहत जरीन

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता निकहत जरीन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना सबसे अच्छे पलों में से एक है और वह इसे जीवनभर संजो कर रखेंगी। दो बार की स्ट्रैंड्जा मेमोरियल की स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतते रहना चाहती हैं, ताकि वह बार-बार पीएम मोदी से मिल सकें। 26 वर्षीय तेलंगाना मुक्केबाज ने हाल ही में 20 मई को इस्तांबुल में थाईलैंड के जितपोंग जुतामास पर 5-0 से आसान जीत के साथ फ्लाईवेट (52 किग्रा) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज मनीषा मौन और परवीन हुड्डा के साथ निकहत ने 1 जून को पीएम मोदी से मुलाकात की। निकहत ने आईएएनएस को बताया, "यह एक अद्भुत अनुभव था, मैं इस पल को अपने जीवन में हमेशा संजो कर रखूंगी। पीएम सर से मुलाकात से पहले मैं काफी नर्वस थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बातचीत की, मुझे कभी नहीं लगा कि मैं इतने बड़े नेता से मिल रही हूं। उन्होंने बातचीत को ऐसे जारी रखा जैसे हम परिवार में बात करते हैं। उन्होंने सब कुछ विस्तार से पूछा, जैसे मैं तैयारी कैसे करूं, किस देश के मुक्केबाज से मुकाबला करना मुश्किल था।" उन्होंने आगे बताया, "मैं भी मोदी जी के साथ एक सेल्फी लेना चाहती थी और यह मौका मुझे वल्र्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद मिला। मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतते रहूंगी और उनसे बार-बार मिलूंगी। उनके बात करने का तरीका मेरे लिए बहुत अच्छा और प्रेरक है। आप इस बात से समझ सकते हैं कि मैं बात करने में कितना लापरवाह हो गया था कि मैंने उनसे एक 'शायरी' भी कह दी।"

यह पूछे जाने पर कि वह एथलीटों को पीएम मोदी द्वारा दिए गए समर्थन को कैसे देखती हैं तो निकहत ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मोदी सर जीतने वाले खिलाड़ियों से ही मिलते हैं। हम सभी ने देखा है कि टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ कैसे बातचीत की। उन्होंने टीम के हर सदस्य से बात की। मैंने देखा कि बातचीत के दौरान कुछ खिलाड़ी भावुक हो गए और जिस तरह से हमारे पीएम ने सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया, वह मुझे बहुत अच्छा लगा।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia