स्मिथ-वार्नर-बेंक्रॉफ्ट ने बनाया था बॉल टैंपरिंग का प्लान, लीमैन थे अनजान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की लीपापोती
दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लीपापोती शुरु कर दी है और तीन खिलाड़ियों को घर वापसी का आदेश सुनाया है। लेकिन उन्हें क्या सजा मिलेगी, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैंक्रॉफ्ट तुरंत घर वापस लौटेंगे और उनकी जगह टीम में ग्लेन मैक्सवेल, जो बर्न्स और मैट रैनेशां टीम में शामिल होंगे। बाहर किए गए खिलाड़ियों को क्या सजा दी जाएगी इसका फैसला अगले 24 घंटे में होगा। इन तीनों खिलाड़ियों पर दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप है। फिलहाल टिम पेन के ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बना दिया गया है। यह घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने की।
जोहान्सबर्ग में एक खचाखच भरी प्रेस कांफ्रेंस में सदरलैंड ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है। अगले 24 घंटों में इन खिलाड़ियों के बारे में अपडेट किया जाएगा। लेकिन इन तीनों ही खिलाड़ियों को कितनी सजा मिलेगी, इस बारे में सदरलैंड ने कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि इस पूरी रणनीति में टीम के कोच डैरेन लेहमन की कोई भूमिका नहीं थी। ऐसे में वो आगे भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बने रहेंगे।
दरअसल स्टीव स्मिथ भारत में अगले महीने शुरु होने वाले आईपीएल में राजस्थान रॉयल टीम के कप्तान भी थे। लेकिन बॉल टेंपरिंग का आरोप लगने के बाद स्टीव स्मिथ ने खुद ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान डेविड वॉर्नर भी हैदराबाद सनराइजर्स के कप्तान चुने गए थे। लेकिन उन्होंने भी आईपीएल टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। साथ ही आईसीसी ने उन पर अभी 1 टेस्ट मैच का बैन लगाया है और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। वे आईपीएल में खेलेंगे या नहीं इस बारे में आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का कहना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के बाद ही वे इस पर कोई फैसला लेंगे। डेविट वार्नर के बारे में भी कोई फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के बाद ही होगा।
जेम्स सदरलैंड की प्रेस कांफ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। लोगों ने इसे ‘कवरअप’ की संज्ञा देते हुए तरह तरह की टिप्पणियां की हैं। डेरेन लेहमैन को जिम्मेदार न ठहराए जाने को कुछ लोगों ने ‘जोक ऑफ द डे’ कहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia