खेल की 5 बड़ी खबरें: इस राशि को कोरोना राहत के लिए डोनेशन में देंगे इरफान और शोएब का PCB पर बड़ा आरोप!

इरफान पठान ने घोषणा कि है कि वह सोशल मीडिया कैम्पेन से मिलने वाली पूरी राशि कोरोना राहत के लिए डोनेशन में देंगे और पाकिस्‍तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पर 'नेपोटिज्‍म' का आरोप लगाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इरफ़ान ने कमाई की पूरी राशि कोरोना की लड़ाई में देने का ऐलान किया

कोरोना वायरस की भयावह स्थिति के कारण देश की मेडिकल व्यवस्था चरमरा गई है और कई देशों ने मदद भेजी है। भारत से क्रिकेटरों ने भी डोनेशन दिया है। इस क्रम में इरफान पठान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वह सोशल मीडिया कैम्पेन से मिलने वाली पूरी राशि (100 फीसदी) कोरोना राहत के लिए डोनेशन में देंगे। इरफान पठान ने सोशल मीडिया कैंपेन से कमाए हुए सारे पैसे चैरिटी में दान करने का फैसला किया है। इरफान और यूसुफ ने भोजन और कच्चा माल भी दान किया है और अब तक 90,000 परिवारों की मदद की है। इतना ही नहीं पठान क्रिकेट अकादमी ने दक्षिण दिल्ली में कोविड प्रभावित लोगों को मुफ्त भोजन भी उपलब्ध कराया। उनके पिता भी चैरिटेबल ट्रस्ट से कोरोना मरीजों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

IPL में खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा

आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक आईपीएल प्लेयर्स को दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज के दौरान ब्रेक दिया जा सकता है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के जिन प्लेयर्स ने आईपीएल में हिस्सा लिया था उन्हें शायद ही इस टेस्ट सीरीज में मौका मिले। क्रिस वोक्स, सैम करन, मोईन अली, जॉस बटलर और जॉनी बेयरेस्टो जैसे प्लेयर्स ने आईपीएल में कम से कम एक मुकाबला जरुर खेला था। कई खिलाड़ियों ने इससे ज्यादा मैच खेले थे। अब ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में 10 दिनों के क्वांरटीन में हैं। बीबीसी में छपी खबर के मुताबिक क्वांरटीन पीरियड इस हफ्ते समाप्त हो जाएगा और शायद ये प्लेयर इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा ना लें। इससे पहले इंग्लैंड मेंस टीम के मैनेजिंग डायरेक्ट एश्ले जाइल्स ने इशारा किया था कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कुछ नए प्लेयर्स को टीम में जगह दी जा सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पाकिस्तानी दिग्गज ने दांव पर लगाया अपना करियर!

पाकिस्‍तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पर 'नेपोटिज्‍म' का आरोप लगाया है। पीसीबी चयन समिति तब सुर्खियों में आईं जब कप्‍तान बाबर आजम की सलाह पर चुना गया कि जिम्‍बाब्‍वे सीरीज के लिए किस खिलाड़ी को चुनना है और किसे नजरअंदाज करना है। अब शोएब मलिक ने दावा किया अब टीम में चयन इस आधार पर किया जा रहा है 'सिस्‍टम (प्रणाली) में लोग किसको पहचानते हैं।' भ्रष्‍टाचार के मामले, पक्षपात और अन्‍य कई मामले पाकिस्‍तान क्रिकेट में उठते रहे हैं। पीसीबी ने पिछले कुछ सालों में सपोर्ट स्‍टाफ में कई बदलाव भी किए, फिर भी टीम शीर्ष टीमों को चुनौती देने में कामयाब नहीं रह पाई है। मलिक का मानना है कि पाकिस्‍तान क्रिकेट में बदलाव की जरूरत है, लेकिन यह तब ही संभव है जब खिलाड़ी मेरिट के आधार पर चुने जाएं न कि कनेक्‍शन के दम पर आएं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिडनी पहुंचेंगे, बीसीसीआई वहन करेगी खर्च

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में शामिल रहे ऑस्ट्रेलियाई अगले एक या दो दिन में स्वदेश लौट सकते हैं, जहां वे सिडनी में क्वारंटीन में रहेंगे और इस दौरान बीसीसीआई उनका खर्च वहन करेगी। आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव चले गए थे क्योंकि उनकी सरकार ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत से 15 मई तक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, सदस्य और सपोर्ट स्टाफ शनिवार या रविवार को सिडनी पहुंच सकते हैं। सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्वदेश लौटने पर बीसीसीआई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, सदस्य और स्पोर्ट स्टाफ के य़ात्रा और क्वारंटीन से जुड़ी खर्च वहन करेगी। आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद खिलाड़ियों सहित कुल 38 आस्ट्रेलियाई मालदीव चले गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे आर्चर, झटके 3 विकेट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सफलतार्पूवक वापसी करते हुए काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से खेलते हुए तीन विकेट भी हासिल किए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने केंट के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि दूसरी पारी में उन्हें एक विकेट मिला। उन्होंने अपना पहला विकेट जॉर्डन कॉक्स को आउट करके लिया। तेज गेंदबाज ने पहली पारी में केवल 13 ओवर भी डाले और दो विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में भी उन्होंने पांच ओवरों का स्पेल किया। आर्चर भारत के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के बाद से पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में गेंदबाजी कर रहे थे। वह चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल सके थे। आईपीएल को बीच सत्र में ही स्थगित किया गया था। आर्चर ससेक्स और इंग्लैंड मेडिकल टीम के साथ फिट होने के लिए काम कर रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia