खेल की 5 बड़ी खबरें: इरफान पठान बनेंगे कोच और इन दो देशों के खिलाड़ियों के IPL में खेलने को लेकर बड़ी खबर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान अब कोच बनने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी से लेवल 2 का कोचेस कोर्स भी कर लिया है और दो क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में आईपीएल के दूसरे चरण में खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय टीम का ये पूर्व दिग्गज बनेगा कोच, राहुल द्रविड़ से ली ट्रेनिंग

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान अब कोच बनने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी से लेवल 2 का कोचेस कोर्स भी कर लिया है। इरफान पठान ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी और एनसीए हेड राहुल द्रविड़ का भी आभार प्रकट किया। ये आठ दिनों का इवेंट था जिसमें भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया। इरफान पठान ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके भाई यूसुफ पठान, नमन ओझा, अभिषेक नायर, अशोक डिंडा, वीआरवी सिंह और परवेज रसूल नजर आए। इरफान पठान ने एनसीए हेड राहुल द्रविड़ समेत सभी फैकल्टी मेंबर्स को शुक्रिया कहा। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान के लिए एनसीए की काफी तारीफ की। इरफान पठान ने कहा "अपने फैंस के साथ शेयर करने के लिए उत्‍साहित हूं कि मैंने एनसीए बीसीसीआई का लेवल 2 हाइब्रिड कोर्स पूरा कर लिया है। मैं राहुल भाई और बाकी सदस्‍यों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्‍होंने मुझे और सभी खिलाड़ियों को 8 दिनों की शानदार ट्रेनिंग दी। सही नजरिए के साथ यह एक प्रक्रिया है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

AUS और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के IPL में खेलने को लेकर बड़ी खबर

दो क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में आईपीएल के दूसरे चरण में खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ी आईपीएल में भेजने की पुष्टि कर दी है। आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन ने सभी फ्रेंचाइजी को इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि क्रिकेट बोर्डों ने खिलाड़ियों को खेलने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है लेकिन इसमें हिस्सा लेने या नहीं लेना का निर्णय उनको करना है। क्रिकेटबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। ईसीबी द्वारा आईपीएल में खिलाड़ियों की भागीदारी की पुष्टि के साथ अब यह निश्चित है कि उनके कुछ पहली पसंद के खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, जहां इंग्लैंड की टीम को रावलपिंडी में 13 और 14 अक्टूबर को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान दौरे के लिए अलग टीम का ऐलान किया है। आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी वहां नहीं जाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'IPL में खेलकर AUS खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं'

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि आईपीएल के सेकेंड फेज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खेलना चाहिए क्योंकि इसमें खेलकर वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां बेहतर तरीके से कर सकते हैं। आईपीएल 2021 का सेकेंड फेज 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल के बाद यूएई में ही टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगा। इसीलिए कई देशों के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेना चाहते हैं। वहीं रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को भी सेकेंड फेज में खेलना चाहिए। रिकी पोंटिग के मुताबिक जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश टूर पर नहीं गए थे उन्हें आईपीएल के जरिए लय में आने में मदद मिलेगी। पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज को तेज बुखार, कोरोना टेस्ट नेगेटिव

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को पिछले दो दिनों से तेज बुखार है। डॉक्टरों की सलाह पर उनका कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बुखार के कारण वह हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे। आईएएनएस से बात करते हुए नीरज के एक करीबी ने बताया कि एथलीट अब स्वस्थ हो रहे हैं। करीबी ने कहा, "कल तक उनका तापमान 103 डिग्री था लेकिन अब वह बेहतर हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा जिसके कारण वह बीमार पड़े।" उन्होंने कहा, "नीरज शायद आज शाम को राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। वह सीधे यहां पहुंचेंगे। अन्य खिलाड़ी फिलहाल अशोका होटल में हैं।"

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images

आयोजकों ने नीदरलैंड ग्रां प्री के तय कार्यक्रम के अनुसार होने की पुष्टि की

नीदरलैंड ग्रां प्री के आयोजकों ने तय कार्यक्रम के अनुसार तीन से पांच सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के होने की पुष्टि की है। आयोजकों को प्रधानमंत्री मार्क रूते और स्वास्थ्य मंत्री हुगो डी जोंगे से हरी झंडी मिली है। कोरोना के कारण पहले से ही यह रेस 2021 तक के लिए टल गई थी। स्थानीय रेसर मैक्स वर्सातापेन के लिए अच्छी खबर है। पूर्व एफ1 ड्राइवर जान लेमर्स ने कहा, हमें इसे करना है। जैंडवूर्ट, स्पोर्टवाइब्स और टीआईजी स्पोर्ट्स जैसी तीन कंपनियों ने नीदरलैंड में एफ1 के भविष्य में निवेश करने का फैसला किया है। वर्तमान में, वर्सातापेन 2021 ड्राइवर स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर है, जो टेबल-टॉपर लुईस हैमिल्टन से आठ अंक पीछे है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia