आईपीएल 2019: क्या कोलकाता को रोक पाएगा दिल्ली का कोटला, जानिए किस-किस के बीच खेला जाएगा आज का मैच
मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन के बीच आज का मैच चंडीगढ़ के पंजाब एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में शाम 4 बजे जबकि दिल्ली कैपिट्ल्स और कोलकाता के बीच आज का मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।
आईपीएल की 4 दिग्गज टीम आज एक दूसरे को हराने के लिए मैदान में उतरने वाली हैं। दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और किंग्स 11 पंजाब में सिर्फ कोलकाता ही ऐसी टीम है जिसने अपने पिछले दोनों मैच जीते थे। इसके अलावा बाकी तीनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। आज का पहला मुकाबला पंजाब और मुंबई की टीम के बीच चंडीगढ़ के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा जबकि कोलकाता और दिल्ली के बीच का मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में खेला जाएगा।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम चेन्नई के हाथों अपने पिछले मैच की हार को भुलाकर जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक अपनी टीम के विजय रथ को बरकरार रखने के इरादे से पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे। दिल्ली के पिछले मैचों में रिषभ पंथ और शिखर धवन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
वहीं दूसरी तरफ मुंबई और पंजाब के बीच भी आज कांटे की टक्कर होने वाली है। अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराने वाली पंजाब टीम को अपने दूसरे मैच में कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
बल्लेबाजों की बात की जाए तो मुंबई की टीम के पास युवराज सिंह, हार्दिक पांडेय, सूर्य कुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा जैसे आक्रामक खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं केएल राहुल, सरफराज खान, मुजीबुर रहमान और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में पंजाब की टीम को मजबूती मिलती है।
कहां और कब खेले जाएंगे आज के मैच
मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन के बीच आज का मैच चंडीगढ़ के पंजाब एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में शाम 4 बजे जबकि दिल्ली कैपिट्ल्स और कोलकाता के बीच आज का मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा हॉट स्टार पर देखा जा सकता है।
इस प्रकार हैं चारों टीम
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मयंक मार्कंडे, मिशेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, रविचंद्रन अश्विन, मुजीब उर रहमान, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत।
कोलकाता नाईट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनिल नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा।
दिल्ली कैपिट्ल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, कागिसो रबाडा, कॉलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कीमो पॉल।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia