आईपीएल 2019: जानिए आखिर क्या है ‘मांकडिंग रन आउट’, जिसने अश्विन को बना दिया विलेन

साल 1947 में भारतीय गेंदबाज वीनू माकंड ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को इसी तरीके से रन आउट किया था। हालांकि वीनू की भी उस दौरान काफी आलोचना हुई थी। वीनू मांकड के नाम पर ही इस तरह से रन आउट करने के तरीके को मांकडिंग रन आउट कहा जाने लगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीते सोमवार को राजस्थान और पंजाब के बीच खेले गए मैच में पंजाब के कप्तान आर आश्विन द्वारा राजस्थान टीम के जोस बटलर को रन आउट किया जाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। मांकडिंग रन आउट नियम के अनुसार बटलर को आउट करने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग आश्विन की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके इस कदम को सही ठहरा रहे हैं। मैच खत्म होने के बाद बटलर इतने नाराज दिखे कि उन्होंने आश्विन से हाथ तक नहीं मिलाया। आइये जानते हैं कि आखिर क्या है ये मांकडिंग रन आउट और इसके नियम और आखिर क्यों इस पर हो रहा है विवाद?

दरअसल गेंद फेंकने से तुरंत पहले जब कोई गेंदबाज नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज के क्रीज से बाहर होने पर उसे रन आउट करता है तो इसे मांकडिंग रन आउट कहा जाता है। इस स्थिति में बल्लेबाज को आउट माना जाता है, जबकि ओवर की उस गेंद को नहीं गिना जाता।

क्रिकेट में कब किया गया शामिल

साल 1947 में भारतीय गेंदबाज वीनू माकंड ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को इसी तरीके से रन आउट किया था। हालांकि वीनू की भी उस दौरान काफी आलोचना हुई थी। लेकिन बाद में क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज और उस समय के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डॉन ब्रैडमैन ने माकंड के रन आउट का समर्थन किया था। वीनू मांकड के नाम पर ही इस तरह से रन आउट करने के तरीके को मांकडिंग रन आउट कहा जाने लगा।

ये है नियम

हालांकि इस तरह से रन आउट किया जाना कई बार विवाद का कारण बना। इसे खेल की गलत भावना के तौर पर देखा जाने लगा। इसके बाद साल 2017 में मांकडिंग रन आउट को लेकर एक नियम आया, जिसके मुताबिक गेंदबाज को नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने से पहले उसे एक बार चेतावनी देनी होगी और कोई भी गेंदबाज ऐसा तभी कर सकता है जब वह गेंद फेंकने का पूरी तरह से अनुमान लगा चुका हो। इस स्थिति में अगर बल्लेबाज क्रीज से बाहर होता है तो उसे आउट दे दिया जाता है और उस गेंद को गिना नहीं जाता। इसके विपरीत अगर बल्लेबाज क्रीज पर पहुंच जाता है और आउट नहीं होता तो ऐसे में ओवर की उस गेंद को डॉट बॉल घोषित कर दिया जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia