आईपीएल 2019: जयपुर में पंजाब-राजस्थान टीम के बीच मुकाबला आज, स्टीव स्मिथ और क्रिस गेल पर होगी फेैंस की नजर
2 साल तक प्रतिबंध झेलने के बाद अजिंक्या रहाणे की कप्तानी वाली टीम इस बार अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। वहीं पंजाब टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर विरोधी टीम की परेशानियां बढ़ा सकते हैं।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा। स्टीव स्मिथ की वापसी के बाद राजस्थान रॉयल टीम का उत्साह काफी बढ़ गया है।
बता दें कि राजस्थान की टीम को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया गया था। 2 साल तक प्रतिबंध झेलने के बाद अजिंक्या रहाणे की कप्तानी वाली टीम इस बार अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। स्टीव स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा था जिस कारण पिछले सीजन में वे नहीं खेल पाए थे। 2008 में लीग का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम को जोस बटलर से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 548 रन बनाए थे।
गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो स्पिनरों की तरफ से टीम को कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल और तेज गेंदबाजों में धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट तथा जोफरा आर्चर से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले सीजन में जोफरा ने 15 विकेट चटकाए थे।
दूसरी तरफ पंजाब की टीम भी जीत के साथ लीग की शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि पिछले साल पंजाब टीम के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन इस बार गेल भी शानदार शुरुआत करना चाहेंगे।
अपनी टीम को मजबूती देने के लिए क्रिस गेल लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल, करुण नायर और मनदीप सिंह मध्यक्रम में पंजाब को एक अच्छे लक्ष्य तक लेकर जाना चाहेंगे। मोइस हेनरिक्स, निकोलस पूरन और डेविड मिलर हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे।
गेंदबाज मोहम्मद नबी, अंकित राजपूत और एंड्रयू टाई जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों की उपस्थिति में टीम को मजबूती मिलेगी जबकि कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर विरोधी टीम की परेशानियां बढ़ा सकते हैं। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को पंजाब ने इस बार 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। देखना यह होगा कि वरुण आज के मैच में क्या कमाल दिखाते हैं।
इस प्रकार हैं टीम
पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविन्स्टोन, शुभम रजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियाण पराग।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia