भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने किया कमला, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में किया क्वालिफाई
पिछले महीने चोपड़ा ने स्टॉकहोम में डायमंड लीग में रजत पदक के लिए 89.94 मीटर दूरी तक भाला फेंककर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, जो 90 मीटर के निशान से सिर्फ 6 सेमी पीछे था।
अमेरिका के ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को 88.39 मीटर दूरी तक भाला फेंकते हुए सिर्फ 10 सेकंड में मेन्स जैवलिन के लिए क्वालिफाई कर लिया। फाइनल के लिए खिलाड़ी को कम से कम 83.50 मीटर (क्यू-मार्क) की दूरी तय करनी पड़ती है, लेकिन नीरज ने इससे कई ज्यादा दूर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जाकुब वादलेज्च ने पहली कोशिश में 85.23 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है।
पिछले महीने चोपड़ा ने स्टॉकहोम में डायमंड लीग में रजत पदक के लिए 89.94 मीटर दूरी तक भाला फेंककर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, जो 90 मीटर के निशान से सिर्फ 6 सेमी पीछे था।
नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां:
ओलंपिक: 2021 में स्वर्ण पदक
एशियाई खेल: 2018 में स्वर्ण पदक
राष्ट्रमंडल खेल: 2018 में स्वर्ण पदक
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप: 2017 में स्वर्ण पदक
विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप: 2016 में स्वर्ण पदक
दक्षिण एशियाई खेल: 2016 में स्वर्ण पदक
एशियाई जूनियर चैंपियनशिप: 2016 में रजत पदक
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Jul 2022, 9:42 AM