भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा- टीम में सर्वोच्च गेंदबाज का किया निर्माण
अरुण ने कहा, "यह मेरे लिए एक अच्छा सफर रहा, विशेष रूप से यह एक उत्कृष्ट यात्रा रही है, जिसमें उतार चढ़ाव आए, क्योंकि जब हमने शुरुआत की थी, तब से टीम काफी बेहतर स्थिति हुई है और मैं इसको लेकर बहुत खुश हूं
टी20 विश्व कप के बाद भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस पर उनका मानना है कि भारतीय टीम के साथ उनके कार्यकाल का सर्वोच्च बिंदु उस तरह के गेंदबाजों का निर्माण करना था जो अभी टीम के पास हैं। उन्होंने कहा कि विदेश में भारतीय टीम के साथ उनके लिए सबसे अच्छी बात रही कि ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतना था। अरुण ने कहा, "यह मेरे लिए एक अच्छा सफर रहा, विशेष रूप से यह एक उत्कृष्ट यात्रा रही है, जिसमें उतार चढ़ाव आए, क्योंकि जब हमने शुरुआत की थी, तब से टीम काफी बेहतर स्थिति हुई है और मैं इसको लेकर बहुत खुश हूं, करियर का उच्चतम बिंदु उस तरह की गेंदबाजी होगी जो हमारे पास है। हमने विदेशों में बहुत सारे टेस्ट मैच जीतने के बाद इस बारे में सोचा था। यही हमने एक टीम के रूप में हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और हम इसे हासिल करने कामयाब रहे।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात रही ऑस्ट्रेलिया में दो बैक-टू-बैक टेस्ट सीरीज का जीतना और इसके साथ हो सकता है कि इंग्लैंड में भी सीरीज जीत जाए। बेशक, एक और टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन मुझे लगता है कि इस दौरान टीम का प्रदर्शन उनसे बेहतर होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia