खेल: टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम और इस खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं स्मृति-शेफाली

मनिका बत्रा ने भारत को महिला टेबल टेनिस टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया और स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा 'आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नॉमिनेट।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मनिका बत्रा ने भारत को महिला टेबल टेनिस टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सोमवार को हुए राउंड ऑफ 16 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने रोमानिया के खिलाफ 3-2 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ थीं, जिन्होंने शुरुआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। भारतीय टीम ने मैच में 2-0 की आसान बढ़त हासिल की, लेकिन रोमानिया ने वापसी करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद भारत ने मनिका के शानदार गेम के चलते वापसी की और पांचवा गेम जीता। मोनिका बत्रा ने इस गेम में एडिना डायकोनू के खिलाफ 11-5, 11-9, 11-9 से जीत हासिल कर ली। रोमानिया ओलंपिक में चौथी वरीय टीम है।

अब महिला टीम टेबल टेनिस क्वार्टरफाइनल में भारत का मुकाबला अमेरिका या जर्मनी से होगा। यह मैच मंगलवार को खेला जाएगा। ओलंपिक में टेबल टेनिस टीम स्पर्धाओं में यह भारत की पहली उपस्थिति है। पेरिस ओलंपिक में भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा महिला एकल वर्ग में भी राउंड ऑफ 16 में पहुंची थी। गौरतलब है कि मनिका ने इतिहास रचते हुए पहली भारतीय महिला खिलाड़ी के रूप में ओलंपिक के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी।

IANS
IANS

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा 'आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नॉमिनेट

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को जुलाई 2024 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों के अलावा के साथ-साथ श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापत्थु को भी इस पुरस्कार के लिए नामांकन मिला है। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज और भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने जुलाई में टी20 में 139.28 की स्ट्राइक रेट और 68.25 की औसत से 273 रन बनाए हैं। उन्होंने जून 2024 में आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार भी जीता था। मंधाना ने जुलाई में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जिसकी शुरुआत चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ 149 रन की पारी से हुई। उन्होंने शेफाली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 292 रन जोड़े, जो महिला टेस्ट में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो पारियों में 100 रन बनाए, जिसमें अंतिम टी20 में नाबाद 54 रन शामिल हैं। यह मैच भारत ने 10 विकेट से जीता और सीरीज बराबर की। महिला एशिया कप में, स्मृति ने 173 रन बनाए और फाइनल में 47 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रही थीं।

खेल: टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम और इस खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं स्मृति-शेफाली

पाकिस्तान ने घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में जोड़े नये टूर्नामेंट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को पुरुष घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 में तीन नये टूर्नामेंट की शुरुआत करने की घोषणा की, जिनमें चैंपियंस वनडे कप, चैंपियंस टी20 कप और चैंपियंस प्रथम श्रेणी कप शामिल हैं। नये टूर्नामेंट मौजूदा टूर्नामेंटों की सूची में शामिल हो जाएंगे, जिनमें नेशनल टी 20 कप, कायद-ए-आज़म ट्रॉफी, प्रेसिडेंट ट्रॉफी, प्रेसिडेंट कप और एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग 2025 शामिल हैं। पाकिस्तान क्रिकेट का 2024-25 सीजन 1 सितंबर 2024 से 5 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान आठ सीनियर टूर्नामेंटों में 261 मैच होंगे, जो 2023-24 सीजन में आयोजित 203 मैचों से काफी ज्यादा है। इस विस्तारित कार्यक्रम में 131 प्रथम श्रेणी मैच, 50 ओवर के 40 मैच और टी20 के 97 मैच शामिल हैं।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा, "टेस्ट में सातवां स्थान, वनडे अंतर्राष्ट्रीय में चौथा और टी20 में सातवां पायदान हमारी असली क्षमता और पाकिस्तान क्रिकेट की विरासत से परे है। विश्व क्रिकेट में दोबारा वही स्थान हासिल करने के लिए हमें हमारे घरेलू क्रिकेट के ढांचे को मजबूत करने की ज़रूरत है। तीन चैंपियंस टूर्नामेंट का आगाज इस दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।" चैंपियंस टूर्नामेंट में पाकिस्तान भर के लगभग शीर्ष 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, हालांकि चयन प्रक्रिया के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इन योजनाओं को क्रिकेट मामलों के अध्यक्ष के सलाहकार वकार यूनिस की अनुमति प्राप्त है। नये टूर्नामेंटों की घोषणा के लिए लाहौर में आयोजित प्रेस वार्ता में यूनिस भी नक़वी के साथ मौजूद थे। यूनिस के पास पीसीबी में बोर्ड के भीतर क्रिकेट के मामलों का कार्यभार होगा। उनकी भूमिका इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए रॉब जैसी होगी।

चैंपियंस टूर्नामेंटों में डॉल्फिंस, लायंस, पैंथर्स, स्टॉलियंस और वॉल्व्स नाम से पांच टीमें 1 सितंबर से 29 सितंबर के बीच वनडे कप खेलेंगी। चैंपियंस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम का एक मालिक और मेंटॉर होगा। टीमों का फैसलाबाद, कराची, लाहौर, मुल्तान और सियालकोट में अपना एक हाई परफॉर्मेंस केंद्र होगा।

खेल: टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम और इस खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं स्मृति-शेफाली

दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 ने दिनेश कार्तिक को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया

दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख टी20 क्रिकेट लीग एसए20 ने सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। एसए20 दुनिया की शीर्ष स्तरीय फ्रेंचाइजी लीग में से एक के रूप में लगातार उभर रही है। विश्व कप विजेता कार्तिक की व्यापक क्रिकेट विशेषज्ञता इस लीग के लिए नया रोमांचक चैप्टर है। कार्तिक ने एक बयान में कहा, "मैं एसए20 का ब्रांड एंबेसडर बनकर रोमांचित हूं। लीग अपने पहले दो सीजन में शानदार रही है, जिसमें दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और युवा प्रतिभाओं ने अपना प्रदर्शन दिखाया है। एसए20 से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं ग्रीम स्मिथ और उनकी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

39 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज के पास फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट की गहरा समझ है, क्योंकि वह 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही इसका हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने 16 साल के आईपीएल करियर में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान, कार्तिक ने 26.32 की औसत और 135.66 के स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए। उन्होंने विकेट के पीछे 145 कैच पकड़े और 37 स्टंपिंग की। अपने करियर के अंतिम चरणों के दौरान, कार्तिक सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक बन गए। इस दौरान उन्होंने न केवल तेज रन बनाए, बल्कि टीम को मैच भी जिताकर दिए।

खेल: टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम और इस खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं स्मृति-शेफाली

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia