खेल की 5 बड़ी खबरें: भारत का स्टार ऑलराउंडर कोरोना संक्रमित, दूसरा T20 टला और बॉक्सर लवलीना का पंच दिलाएगा मेडल!

श्रीलंका में मौजूद भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना से संक्रमित होने पर दूसरे टी-20 मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है और भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित, भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 स्थगित

श्रीलंका में मौजूद भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसकी वजह से उनके संपर्क में आए आठ खिलाड़ी भी क्वारंटीन में चले गए हैं। यही कारण है कि भारत और श्रीलंका के बीच आज होने वाले दूसरे टी-20 मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि क्रुणाल के संक्रमित होने की वजह से मैच को एक दिन यानी 28 जुलाई के लिए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और उनके संपर्क में आए खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही बुधवार को दूसरा मैच खेला जाएगा। मैच के स्थगित होने की वजह से अब दूसरे मैच में पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव का खेलना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए बतौर रिप्लेसमेंट चुना गया है।

ओलंपिक (मुक्केबाजी) : लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, पदक से एक कदम दूर

भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। अगले दौर में अगर वह जीत जाती हैं तो वह देश के लिए कम से कम कांस्य पदक सुरक्षित कर लेंगी। असम की 23 साल की लवलीना ने कुकुगिकान एरेना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में अपने से 12 साल बड़ी जर्मनी की नेदिन एपेट को 3-2 से हराया। नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए। दूसरी ओर, नेदिन को 29, 28, 27, 27, 30 अंक प्राप्त हुए। यह काफी कठिन मुकाबला रहा। लवलीना ने जहां तीन राउंड तक चले मुकाबले में तीन जजों को प्रभावित किया वहीं दो जजों ने नेदिन के पक्ष में फैसला दिया। अगले दौर में लवलीना का सामना ताइवान की नीन चेन चेन से होगा। यह मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। महिला मुक्केबाजी में भारत की दिग्गज एमसी मैरीकोम भी जीत के साथ अपने सफर का आगाज कर चुकी हैं। मैरी भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली और एकमात्र महिला मुक्केबादज हैं। मैरी ने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

Tokyo Olympics: मनिका के खिलाफ TTFI ले सकता है एक्शन

टोक्यो ओलंपिक भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ खास नहीं साबित हो रहा है। एक के बाद एक खिलाड़ी पदक की दौड़ से बाहर होते जा रहे हैं। इस सूची में ताजा नाम मनिका बत्रा का जुड़ चुका है। मनिका पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं या ज्यादा चर्चा का विषय नहीं है। मनिका ने भारतीय टेबल टेनिस की टीम के कोच सौम्यदीप रॉय पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें सुतीर्था मुखर्जी का कोच बता दिया है। ये ऐसा पहला मौका नहीं जब मनिका के साथ कोच विवाद हुआ है।

मनिका के इस रवैये को लेकर टेबल टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया ने उनपर कड़ा रवैया अपनाने का फैसला किया है। टीटीफआई सेक्रेटरी अरूण कुमार मुखर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ओलंपिक में जानें से पहले हमने मनिका को साफ कर दिया था कि आपको पर्चनल कोच नहीं मिलेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया जाएगा: एनआरएआई अध्यक्ष

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि कुछ शीर्ष के निशानेबाज जिनसे ओलंपिक में पदक की आशा थी, उन्होंने निराश किया है जिसके कारण कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया जाएगा। 2016 रियो ओलंपिक में भारत की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी सिंह ने कहा था कि एनआरएआई ने 12 सदस्य खिलाड़ी की टोली के लिए कोच के चयन मे लचीलापन दिखाया है और इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। मंगलवार को टोक्यो में 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में मिश्रित टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सिंह ने कहा,जिस तरह के प्रदर्शन की आशा थी शूटर्स द्वारा उस की तरह का प्रदर्शन नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि बड़े स्तर पर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को और ज्यादा मेहनत की जरुरत है, जिसके लिए हमें कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने कि आवश्यकता है। सिंह ने आगे कहा, हमारे खिलाड़ीयों के पास प्रतिभा की कमी नहीं और ये हम सब ने देखा है। हमारे कुछ खिलाड़ी अभी भी लड़ रहे है, फिलहाल हमें उनका समर्थन करना चाहिए। एक बार ये खेल खत्म हो जाए, फिर हम बदलाव की बात करेंगे। भारत की निशेनाबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ओलंपिक निशानेबाजी प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में सातवें स्थान पर रहे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मिशेल स्टार्क का दमदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने जमाया सीरीज पर कब्जा

वेस्टइंडीज के साथ खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टीम को छह विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टीम को 45.1 ओवरों में महज 152 रनों पर समेट दिया और फिर आसानी से 30.3 ओवर में 4 विकेट गवांकर 153 रन बना लिए। मेहमान टीम ने पहले मैच को 133 रनों से जीत कर सीरीज की धमाकेदार शुरूआत की थी।उसके बाद दूसरे मैच में मेजबान टीम मे पलटवार करते हुए 4 विकेट से जीत कर सीरीज में बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.1 ओवरों में 43 रन दे कर 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि उनके साथी गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आठ ओवरों में 18 रन दे कर दो विकेट अपने नाम किया। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर ने दस ओवर में 31 रन देकर दो बल्लेबाजो को आउट किया और बीच के ओवरों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। साथ हीं एगर ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 33 गेदों में 19 रन भी बनाए। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन-ऑफ-द-मैच भी दिया गया। दूसरे तरफ आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 52 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए और कप्तान एलेक्स कैरी (35) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 34 रनों कि साझेदारी की।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia