खेल की खबरें: भारत ने 3rd ODI में SA को 7 विकेट से हराया, 2-1 से जीती सीरीज और दीप्ति ने T20 रैंकिंग में मचाया तहलका
भारत ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है, इसके साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ICC महिला टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान वापसी की है।
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा ODI जीता, 7 विकेट से दी मात
भारत ने दिल्ली में हुए तीसरे वनडे में भी साउथ अफ्रीका की टीम को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने इस ओडीआई सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया है। टीम इंंडिया की ओर से शुभमन गिल 49, शिखर धवन 8 और इशान किशन 10 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 28 और संजू सैमसन 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले कुलदीप यादव (4/18), वाशिंगटन सुंदर (2/15) और शाहबाज अहमद (2/32) की स्पिन तिकड़ी ने अरुण जेटली स्टेडियम में निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27.1 ओवर में 99 रनों पर ढेर कर दिया था। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन (34) और जेनमैन मलान (15) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से स्पिनर्स के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए।
BCCI के नए अध्यक्ष होंगे रोजर बिन्नी, इन दावेदारों ने किया नामांकन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए 11 और 12 अक्टूबर को आवेदन हो रहे हैं। मंगलवार को बीसीसीआई में पोस्ट के लिए रोजर बिन्नी, जय शाह, आशीष सेलार और राजीव शुक्ला ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके बाद 13 अक्टूबर को आवेदनों जांच की जाएगी। इसके बाद 18 अक्टूबर को चुनाव प्रक्रिया होगी। अगर एक एक उम्मीदवार रहे तो चुनाव से पहले ही नामों का ऐलान हो जाएगा।
वहीं मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी द्वारा एक बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यह साफ है कि गांगुली अब इस पद पर नहीं रहेंगे। सौरव गांगुली की जगह बिन्नी अध्यक्ष जबकि मौजूदा सचिव जय शाह के इसी पद पर बने रहेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आज सुबह से ही मीडिया में खबरे चल रही थी कि रोजर बिन्नी का नाम बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष के तौर पर सबसे आगे है। 67 वर्षीय रोजर बिन्नी एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी हैं, जो 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी थे। सौरव गांगुली 18 अक्टूबर को होने वाली बीसीसीआई की सालाना आम बैठक से हट जाएंगे। उनकी जगह बीसीसीआई के नए अध्यक्ष इसकी बैठक करेंगे। इसके अलावा दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन में रोहन जेटली को बोर्ड या फिर IPL में बड़ी भूमिका मिल सकती है। रोहन जटेली दिवंगत नेता अरुण जटेली के बेटे हैं।
पूर्व भारतीय कोच कर्स्टन विश्व कप के लिए नीदरलैंड्स कोचिंग दल से जुड़े
नीदरलैंड्स ने पूर्व दक्षिण अफ्ऱीकी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला डैन क्रिस्टियन को टी20 विश्व कप कोचिंग स्टाफ दल से जोड़ा है। कर्स्टन के केपटाउन के एकेडमी में नीदरलैंड्स के मुख्य कोच रयान कुक ने कई सालों तक काम किया है। इस एकेडमी में इस साल सितंबर महीने के दौरान नीदरलैंड्स टीम के लिए एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था, तभी कस्र्टन टीम से जुड़ गए थे। वहीं क्रिस्टियन टीम के विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद जुड़े। नीदरलैंड्स के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर रोलैंड लीफेबवरे ने कहा, "हम कर्स्टन और क्रिस्टियन को विश्व कप दल के साथ जोड़कर बहुत उत्साहित हैं। वे अपने साथ बहुत सारा ज्ञान और अनुभव लाएंगे, जो कि हमारे विश्व कप अभियान के लिए बहुत जरूरी है।"
कर्स्टन इससे पहले 2009 और 2010 के टी20 विश्व कप के दौरान भारत और 2012 के विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्ऱीका के कोच रह चुके हैं। लेकिन कभी भी उनकी टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं पहुंची है। हालांकि इस आईपीएल सीजन में जब वह गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच थे तब टीम ने खिताब जीता था। इसके बाद वह इस साल हंड्रेड में वेल्श फायर टीम के भी कोच थे लेकिन यह टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। कस्र्टन ने इस मौके पर कहा, "केपटाउन में डच टीम के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया और मैं एक सलाहकार के रूप में इनसे जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। टीम के सभी खिलाड़ी पेशेवर हैं और कुशलता से भरे हुए हैं। वे इस विश्व कप में प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार हैं।" क्रिस्टियन 2010, 2012 और 2014 के ऑस्ट्रेलियाई टी20 विश्व कप दल का हिस्सा थे, इसके अलावा पिछले टी20 विश्व कप में भी रिजर्व के रूप में दल से जुड़े हुए थे। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों और हर मैदानों का बेहतर ज्ञान और अनुभव है। वह ऑस्ट्रेलिया के टी20 लीग बीबीएल के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
ICC रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा गेंदबाजों, ऑलराउंडरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंचीं
वर्तमान में भारत की महिला टीम की आलराउंडर दीप्ति शर्मा बांग्लादेश में चल रहे एशिया कप में अपने असाधारण प्रदर्शन के साथ गेंदबाजों के लिए नई आईसीसी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। 25 वर्षीय आफ स्पिनर ने पाकिस्तान के खिलाफ 3/27, बांग्लादेश के खिलाफ 2/13 और थाईलैंड के खिलाफ 2/10 विकेट दर्ज किए। दीप्ति के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें रैंकिंग में वेस्टइंडीज की इन-फॉर्म स्टार हैली मैथ्यूज, दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल और आस्ट्रेलिया की मेगन शट को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, उनके शानदार फॉर्म के बावजूद, दो अंग्रेज खिलाड़ी रैंकिंग में दीप्ति से आगे हैं, सारा ग्लेन और सोफी एक्लेस्टोन क्रमश: दूसरे और पहले स्थान पर हैं।
दीप्ति के प्रयासों ने उन्हें आलराउंडर्स रैंकिंग में एश्ले गार्डनर से भी आगे रखा है, जिसका अर्थ है कि भारतीय खिलाड़ी अब मैथ्यूज और न्यूजीलैंड की क्रिकेटर सोफी डिवाइन के पीछे करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर है। लेकिन यकीनन एक आलराउंडर द्वारा सबसे बड़ा बदलाव न्यूजीलैंड की अमेलिया केर से आया है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ हाल के मैचों में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी का प्रदर्शन, विशेष रूप से बल्ले के साथ शानदार रहा है। वह शीर्ष-10 में आने में कामयाब रही है, क्योंकि उन्हें पांच स्थानों का फायदा पहुंचा है। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष-10 में आने वाली एक नई बल्लेबाज है, जो हमवतन शेफाली वर्मा और न्यूजीलैंड की दिग्गज सूजी बेट्स से आगे निकलकर छठे स्थान पर हैं। रॉड्रिक्स ने इस महीने की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ भारत के एशिया कप मैच के दौरान 76 रन बनाए, और उन्होंने मैचों के दौरान शानदार फॉर्म को जारी रखा। टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पांच में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसका अर्थ है कि आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी शीर्ष पर बनी हुई है।
एटलेटिको मैड्रिड ने 2026 तक ग्रिजमैन के साथ अनुबंध की पुष्टि की
एटलेटिको मैड्रिड ने सोमवार को पुष्टि की है कि उन्होंने एंटोनी ग्रिजमैन के साथ करार किया है जो उन्हें जून 2026 तक क्लब में रखेगा। एटलेटिको और एफसी बार्सिलोना के जटिल लोन समझौते को हल करने के लिए एक समझौते पर पहुंचने के दो दिन बाद यह खबर आई है, जिसका मतलब होगा कि ग्रिजमैन इस सीजन को एटलेटिको में लोन पर खर्च कर रहे हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अगर ग्रिजमैन इस सीजन के 50 फीसदी मैचों में 45 मिनट या उससे अधिक समय तक खेलते हैं तो एटलेटिको को 40 मिलियन यूरो के लिए इस कदम को स्थायी बनाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
एटलेटिको ने पिछले आधे घंटे के मैचों के विकल्प के रूप में लगभग विशेष रूप से ग्रिजमैन का इस्तेमाल किया था और बार्सिलोना को 20 मिलियन यूरो में बिक्री पूरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। ग्रिजमैन ने अब तक एटलेटिको मैड्रिड के लिए 304 मैच खेले हैं, जिसमें 144 गोल किए हैं और 59 सहायता प्रदान की है। कोच डिएगो शिमोन को अब से नियमित आधार पर उन्हें अपने शुरूआती 11 में शामिल करने में खुशी होगी। स्ट्राइकर ने अपने सोशल मीडिया पर इस करार के पूरा होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मैं यहां आकर खुश हूं।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia