12 खिलाडियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम एशिया कप से बाहर, बचे मैच भी रद्द
भारतीय महिला फुटबॉल टीम एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल चैम्पियनशिन से बाहर हो गई है। इसके साथ ही चीन ताइपे के साथ भारत का ग्रुप मैच भी रद्द कर दिया गया है।
भारतीय महिला फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिसके बाद से भारतीय महिला फुटबॉल टीम एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल चैम्पियनशिन से बाहर हो गई है। इसके साथ ही चीन ताइपे के साथ भारत का ग्रुप मैच भी रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें, चोट के कारण भारतीय टीम से दो खिलाडी पहले ही बाहर हो गए थे। अब संक्रमण के कारण भारत के लिए आवश्यक ग्यारह खिलाडी शामिल करना असंभव हो गया था, इसलिए भारत को टूर्नामेंट से हटना पड़ा।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने भी एक बयान जारी कर घटनाओं पर दुख व्यक्त किया लेकिन आश्चर्यजनक रूप से टीम की टूर्नामेंट में स्थिति पर कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा, "हम उतने ही निराश हैं जितना कि शायद पूरा देश इस स्थिति से अभी होगा।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia