हैदराबाद टेस्ट: चेज, होल्डर के संघर्ष से संभली विंडीज, कुलदीप-उमेश को 3-3 विकेट
मेहमान वेस्ट इंडीज टीम ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अपनी स्थिति काफी हद तक संभाल ली है। उसने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का अंत 95 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 295 रनों के स्कोर के साथ किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की हालत एक समय खराब थी लेकिन रोस्टन चेज और कप्तान जेसन होल्डर ने टीम को संभाल लिया।
दिन का खेल खत्म होने तक चेज 98 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में अभी तक 174 गेंदें खेली हैं और सात चौकों के अलावा एक छक्का लगाया है। कप्तान ने उनका बखूबी साथ दिया और उनके साथ सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। होल्डर ने अपनी 52 रनों की जुझारु पारी में 92 गेंदें खेलीं और 6 चौके लगाए। इन दोनों के अलावा शाई होप ने 36 और शेन डॉवरिच ने 30 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले कैरिबियाई टीम ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 113 रन तक आते-आते वेस्ट इंडीज की आधी टीम पविलियन में थी। मेहमान टीम ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन जोड़े। 12 वें ओवर की पहली ही गेंद पर अश्विन ने कायरन पावेल (22) को जडेजा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई।
भारत के लिए कुलदीप यादव और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन के हिस्से एक विकेट आया। अपना पहला मैच खेल रहे शार्दूल ठाकुर 1.4 ओवर फेंक के ही चोटिल हो कर बाहर चले गए।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia