रांची टेस्ट: भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत, पारी और 202 रनों से हराया, सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा
फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की पारी 133 रन पर सिमट गई, और भारतीय टीम ने जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए थयूनिस डि ब्रूइन ने 30 और जॉर्ज लिंडे ने 27 रन बनाए।
रांची में खेल गए तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 133 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 335 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम फॉलोऑन नहीं बचा पाई। बाद में दक्षिण अफ्रिकी टीम को फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की पारी 133 रन पर सिमट गई, और भारतीय टीम ने जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए थयूनिस डि ब्रूइन ने 30 और जॉर्ज लिंडे ने 27 रन बनाए।
टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शहबाज नदीम और उमेश यादव को 2-2 विकेट मिले। चौथे दिन भारत को मैच जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार थी जो दिन के दूसरे ओवर में ही टीम इंडिया ने हासिल कर लिया। इसके बाद चौथे दिन टीम इंडिया ने मैच को दो ओवर के भीतर ही अपने नाम कर लिया।
शहबाज नदीम ने थ्यूनिस डि ब्रूइन को विकेट कीपर ऋद्धिमान साहा से कैच कराया। अगली ही गेंद पर लुंगी एनगिडी (0) को कैच कर दक्षिण अफ्रीका की पारी सिमट गई। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं उमेश यादव और शहबाज नदीम के खाते में 2-2 विकेट आए। आर.अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia