WTC Final Day 3: 296 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, AUS के पास 173 रन की बढ़त, शतक से चूके रहाणे

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। आज खेल का तीसरा दिन है।

फोटो: @ICC
फोटो: @ICC
user

नवजीवन डेस्क

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारती की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई है ।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जिससे उसके पास 173 रन की बढ़त है। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 89 जबकि शार्दुल ठाकुर ने 51 रन का योगदान दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने तीन जबकि स्कॉट बोलैंड और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए।

मैच के तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे 89 रन बनाकर लंच के बाद आउट हो गए, जबकि शार्दुल ठाकुर अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद केएस भरत दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। लंच होने तक अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को संकट से उबार लिया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। लंच के ठीक बाद रहाणे आउट हो गए। इसके बाद शार्दुल ने अर्धशतक पूरा किया और 9वें विकेट के तौर पर आउट हुए।


इससे पहले भारत ने गुरुवार को ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया को 469 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद उसका शीर्ष क्रम सस्ते में पवेलियन लौट गया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पांच गेंदों के भीतर आउट हो गए और चाय तक भारत का स्कोर 37-2 था। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। टीम का स्कोर 71 रन पर 4 विकेट हो गया। रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने इसके बाद टीम को संभाला।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले नाथन लियोन ने जडेजा को पवेलियन भेज दिया। इससे ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और मजबूत हो गई थी। अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia