IND VS WI: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली हुए बाहर, इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 18 सदस्यीय दल का ऐलान किया है। इस टीम से विराट कोहली को बाहर रखा गया है। वहीं, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन की टी-20 टीम में एंट्री हुई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले पांच टी20 मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 18 सदस्यीय दल का ऐलान किया है। इस टीम से विराट कोहली को बाहर रखा गया है।

वहीं, केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। बता दें, राहुल चोट की वजह से टीम से बाहर थे। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन की भी टी-20 टीम में एंट्री हुई है। अश्विन पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।

बुमराह और युजवेंद्र चहल को भी दिया गया आराम

वहीं, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। चहल की जगह अश्विन टीम में आए हैं। इसके अलावा तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। अर्शदीप सिंह ने टी-20 स्क्वॉड में वापसी की है।

बता दें भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 29 जुलाई से होगा वहीं उससे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।


WI दौरे पर T20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा

  • दूसरा वनडे 24 जुलाई को सभी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में होगा

  • तीसरा वनडे 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही खेला जाएगा

भारत- वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • T20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिडाड में 29 जुलाई को होगा

  • दूसरा T20 मैच 1 अगस्त को सेंट किट्स में होगा

  • तीसरा T20 मैच 2 अगस्त को सेंट किट्स में होगा

  • चौथा T20 मैच 6 अगस्त को लॉन्डरहिल में खेला जाएगा

  • 5वां T20 मैच 7 अगस्त को लॉन्डरहिल में होगा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia