विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, बनाए वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली दुनिया में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। कप्तान कोहली 81 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने महान भारतीय बल्लेबाजी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम मैच के दौरान उन्होंने पारी के 37वें ओवर में एश्ले नर्स की गेंद पर यह मुकाम हासिल किया।

विराट ने यह उपलब्धि 205 पारियों में हासिल की जबकि सचिन को यह कारनामा करने में 259 पारियों का समय लगा था। इस मुकाबले से पहले विराट कोहली 10 हजार रन के आंकड़ें से महज 81 रन दूर थे। उन्होंने 204 पारियों में 58 से ज्यादा के औसत से 9919 रन बनाए थे। विराट उम्र के हिसाब से यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे युवा खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने ऐसा 29 साल 353 दिन में किया है. जबकि रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है, जिन्‍होंने 27 साल 341 दिन की उम्र में किया था।

बता दें कि भारत की ओर से सचिन, गांगुली, द्रविड़, धोनी ने ही वनडे में 10 हजार रन बनाए हैं। अब विराट कोहली ने सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए सबसे तेज दस हजारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज (वनडे):

विराट कोहली- 205 पारी- 2018

सचिन तेंदुलकर- 259 पारी- 2001

सौरव गांगुली- 263 पारी- 2005

एम एस धौनी- 273 पारी- 2018

राहुल द्रविड़- 287 पारी- 2007

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Oct 2018, 4:37 PM