IND vs BAN: भारत को लगा बड़ा झटका, गेंद लगने से रोहित शर्मा के हाथ से निकला खून, अस्पताल ले जाया गया
मोहम्मद सिराज की गेंद पर एनामुल हक ने शॉट खेला और गेंद स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में गई लेकिन इस दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई और खून निकलने लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका एक्स-रे होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को गेंद लगने के बाद बाएं हाथ से खून निकलने लगा और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा है। बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
दरअसल, मोहम्मद सिराज की गेंद पर एनामुल हक ने शॉट खेला और गेंद स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में गई लेकिन इस दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई और खून निकलने लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका एक्स-रे होगा।
ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा लगातार दूसरे वनडे में टॉस हारे. बता दें टीम इंडिया पहला वनडे एक विकेट से हार गई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia