खेल की 5 बड़ी खबरें: T-20 विश्वकप में भारत का शानदार आगाज, संन्यास के वक्त प्रज्ञान ने लिया सचिन-धोनी का नाम

महिला टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया है और 33 साल की उम्र में प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट छोड़ने का मन बनाया।

फोटो : आईसीसी
फोटो : आईसीसी
user

नवजीवन डेस्क

भारत ने जीत के साथ किया महिला टी-20 विश्व कप का आगाज

भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शोग्राउंड मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। आस्ट्रेलियाई टीम 19.5 ओवरों में 115 रन ही बना सकी। मेजबान टीम के लिए एलिसा हिली ने 35 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ एश्ले गार्डनर ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं। उन्होंने 34 रन बनाए।

फोटो : आईसीसी
फोटो : आईसीसी

भारत के लिए लेग स्पिनर पूनम यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए। इस बीच वे हैट्रिक से चूक गईं। उनके अलावा शिखा पांडे ने तीन, राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट लिया। इससे पहले भारत ने दीप्ती शर्मा के नाबाद 49 रनों के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। दीप्ती ने 46 गेंदों की पारी में तीन चौके मारे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली।

फोटो : बीसीसीआई
फोटो : बीसीसीआई

वेलिंग्टन टेस्ट: बारिश ने धोया आखिरी सत्र का खेल

वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन शुक्रवार भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। दिन के शुरुआती दो सत्रों में कीवी गेंदबाजों ने भारत को परेशान किया तो दिन के तीसरे सत्र का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका और इसी कारण भारत ने दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों का साथ किया। उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के जिम्मे भारतीय टीम का भार आ गया क्योंकि गेंदबाजों के मुश्किल परिस्थतियों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत के ऊपरी और मध्य क्रम को सस्ते में समेट दिया।


प्रज्ञान ओझा ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, लेटर में किया सचिन और धोनी का जिक्र

भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। संन्यास की घोषणा करते हुए प्रज्ञान ने दो पेज का पत्र लिखा है। इस रिटायरमेंट लेटर में प्रज्ञान ओझा ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी समेत कई भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र किया है। 33 साल की उम्र में प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट छोड़ने का मन बनाया। प्रज्ञान ओझा ने दो पेज का वो पत्र ट्वीटर पर भी अपलोड किया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

ISL 6: प्लेऑफ के लिए आज भिड़ेंगी मुम्बई और चेन्नइयन

हीरो इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में आज यहां मुंबई फुटबाल एरेना में मुंबई सिटी एफसी और चेन्नइयन एफसी एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होंगे। मुंबई और चेन्नइयन में से जो टीम जीतेगी, वह इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बन जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह करो या मरो का मुकाबला होने वाला है। एफसी गोवा, एटीके और बेंगलुरू एफसी पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। मुंबई सिटी 17 मैचों में 26 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है जबकि चेन्नइयन की टीम 16 मैचों में 25 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। मुंबई के मुकाबले चेन्नइयन के पास प्लेऑफ में पहुंचने का ज्यादा मौका है। चेन्नइयन अगर ड्रॉ भी खेलती है तो उसके पास अगले और अपने अंतिम ग्रुप मैच में प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा।


फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

डॉन ब्रैडमेन की 71 साल पुरानी फुटेज वायरल

सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले आस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमेन की 71 साल पुरानी एक फुटेज को नेशनल फिल्म एंड साउंड आर्किव ऑफ आस्ट्रेलिया (एएफएसए) ने जारी किया है। एनएफएसए द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी इस फुटेज में ब्रैडमेन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर एफ किप्पैक्स और डब्ल्यूए ओल्डफील्ड के बीच 26 फरवरी 1949 को खेले गए प्रदर्शनी मैच में खेल रहे हैं।

एएफएसए ने कहा कि 16एमएम की इस फुटेज को जॉर्ज होब्स द्वारा शूट किया गया माना जा रहा है जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एसीबी सूचान विभाग के लिए कैमरापर्सन के तौर पर काम किया था और बाद में एबीसी टीवी पर रहे थे।

(आईएएनएस इनपुट के साथ )

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia