खेल की 5 बड़ी खबरें: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 'कंगारुओं' को किया चित और कोहली के नाम हुआ ये 'विराट' रिकॉर्ड!

टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप होने से खुद को बचा लिया। भारत ने 13 रन से तीसरा वनडे मैच जीता और विराट कोहली बुधवार को वनडे में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

भारत ने आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया

भारत ने बुधवार को यहां के मनुका ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा। आस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर ऑल आउट हो गई। शुरुआती दो मैच जीत आस्ट्रेलिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। उसने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। मेजबान टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 82 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। ग्लैन मैक्सेवल ने 38 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 59 रन बनाए।

कोहली ने वनडे में बनाया ये नया रिकॉर्ड, तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बुधवार को वनडे में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यहां मनुका ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में यह मुकाम हासिल किया। भारतीय कप्तान ने इतने रन बनाने के लिए 242 पारियां (251 मैच) ली। यह महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर से 58 पारियां कम हैं। सचिन तेंदुलकर ने 12,000 रन बनाने के लिए 300 पारियां (309 मैच) लीं। वनडे में कोहली का औसत 60 का है। इस सूची में पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 314 पारियों (323 मैच) में इतने रन बनाए थे।

टी-20 में नंबर-1 बनी इंग्लैंड, इस स्थान पर भारत

इंग्लैंड ने टी-20 रैंकिंग में आस्ट्रेलिया को हटा कर नंबर-1 टीम की कुर्सी अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से हरा कर नंबर-1 टीम का दर्जा हासिल किया। आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से मात दी। इसी के साथ इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने 2018 से चले आ रहे टी-20 सीरीज जीतने के क्रम को जारी रखा है। इंग्लैंड वनडे में भी नंबर-1 है जबकि टेस्ट में वो चौथे नंबर पर है। भारत टी-20 में नंबर-3 स्थान पर है। आस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत अच्छा कर रैंकिंग में बेहतर करना चाहेगी। बल्लेबाजों की रैकिंग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 99 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के डेविड मलान पहले नंबर पर कायम हैं। उनके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम, एरॉन फिंच, लोकेश राहुल हैं।

चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हुए रबादा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। रबादा को दाएं पैर में स्ट्रेन की समस्या है। इसी कारण वह अंतिम टी-20 मैच में नहीं खेले। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान जारी कर बताया है कि 25 साल के इस खिलाड़ी को ठीक होने में तीन सप्ताह का समय लगेगा। सीएसए ने एक बयान में कहा, "श्रीलंका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए ठीक होने और तैयारी के लिए खिलाड़ी को टीम और बायो बबल रिलीज कर दिया गया है।" रबादा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 17 मैचों मे 30 विकेट लिए थे। टीम को पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी।

स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के कारण 8 साल के लिए बैन

स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पेरेज को मैच फिक्सिंग में संलिप्त होने के कारण आठ साल के लिए बैन कर दिया गया है। टेनिस इंटीग्रीटि यूनिट (टीआईयू) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। टीआईयू ने कहा है कि एकल रैंकिंग में 154 और युगल रैंकिंग में 135 स्थान पर काबिज पेरेज को 2017 के तीन मामलों में दोषी पाया गया है। टीआईयू ने कहा, "आनुशासन संबंधी इस मामले की सुनवाई पांच नवंबर को भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी रिचार्ड मैक्लेरेन ने की। उन्होंने पाया कि पेरेज ने 2017 में तीन बार टेनिस के भ्रष्टाचार रोधी नियमों को तोड़ा है जबकि तीन आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia