IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म, भारत को मिला 359 रनों का लक्ष्य
दूसरी पारी में कीवी टीम को 103 रन की बढ़त हासिल थी। इस लिहाज से न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 358 रन की हुई और भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य है।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रन पर समाप्त हो गई। पहली पारी में इस टीम ने 259 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में कीवी टीम को 103 रन की बढ़त हासिल थी। इस लिहाज से न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 358 रन की हुई और भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य है। ग्लेन फिलिप्स 48 रन बनाकर नाबाद रहे।
कीवी टीम ने शनिवार को पांच विकेट पर 198 रन से आगे खेलना शुरू किया और 57 रन बनाने में बाकी पांच विकेट गंवा दिए। जडेजा ने टॉम ब्लंडेल (41), मिचेल सैंटनर (4) और एजाज पटेल (1) का शिकार किया। वहीं, अश्विन ने टिम साउदी (0) को आउट किया। विलियम ओरुर्के (0) रन आउट हो गए। भारत की ओर से सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि जडेजा को तीन विकेट मिले। अश्विन को दो विकेट मिले।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia