खेल की 5 बड़ी खबरें: अहमदाबाद टेस्ट में पंत-सुंदर की पारी से भारत मजबूत और कोहली ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
ऋषभ पंत के शतक और वॉशिंगटन सुंदर के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारत ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन 7 विकेट पर 294 रनों के स्कोर के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 7 साल बाद एक ही सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए।
अहमदाबाद टेस्ट : पंत, सुंदर की बदौलत भारत को मिली 89 रनों की लीड
ऋषभ पंत (101) के करियर के तीसरे शतक और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 60) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 294 रनों के स्कोर के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत को 89 रनों की लीड मिल चुकी है। स्टम्प्स तक सुंदर ने 117 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए थे जबकि अक्षर पटेल 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। पंत ने इससे पहले 118 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से एक बेहतरीन पारी खेल भारत को मुश्किल से निकाला। एक समय भारत 146 रनों पर ही छह विकेट गंवा चुका था। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने तीन सफलता हासिल की है जबकि बेन स्टोक्स और जैक लीच ने दो-दो विकेट लिए हैं।
वेलिंगटन टी20 : फिंच और रिचर्डसन के दम पर जीता ऑस्ट्रेलिया
कप्तान आरोन फिंच (नाबाद 79) की शानदार पारी और केन रिचर्डसन (3/19) के नेतृत्व में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां वेस्टपेक स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में गुरुवार को न्यूजीलैंड को 50 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फिंच के 55 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी के बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 106 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने 18 गेंदों पर पांच चौंकों की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिचर्डसन के अलावा एश्टन एगर ने दो, एडम जम्पा ने दो और ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी में मार्क स्टोयनिस ने 19, मैक्सवेल ने 18 और मैथ्यू वेड ने 14 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने तीन विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट और मिशेल सेंटनर ने एक विकेट लिया।
पंत ने भारतीय जमीन पर जड़ा अपना पहला टेस्ट शतक
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में शतक जड़ा, जो भारतीय जमीन पर उनका पहला शतक है। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार पारी खेल भारत को मुसीबत से निकाला। भारत ने एक समय चार विकेट गंवाकर 80 रन बनाए थे और पंत ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला। पंत ने इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट की गेंद पर छक्का लगाकर शतक ठोका। शतक बनाने के बाद पंत हालांकि ज्यादा देर नहीं टिक सके और आउट हो गए। पंत के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है, लेकिन उन्होंने भारतीय जमीन पर पहली बार टेस्ट में 100 रन बनाए हैं। पंत हाल ही में तीन बार शतक बनाने से चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले सात मैचों में 97, नाबाद 89 और 91 रन बनाए और शतक से चूके थे। लेकिन इस बार उन्होंने अपना शतक पूरा किया। पंत ने सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए टेस्ट में 114 रन बनाए थे जो उनका टेस्ट में पहला शतक था। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2019 में सिडनी में ऑस्ट्रिलया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 159 रन बनाए थे जो उनके करियर का दूसरा शतक था।
7 साल बाद एक ही सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट हुए विराट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 7 साल बाद एक ही सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को आलराउंडर बेन स्टोक्स ने विराट को खाता नहीं खोलने दिया। विराट इस पारी में सिर्फ आठ गेंदों का सामना कर सके और स्टोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे बेन फोक्स के हाथों लपके गए। इससे पहले इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में मोईन अली ने चेन्नई में विराट को शून्य पर बोल्ड कर दिया था। भारत ने हालांकि यह मैच 317 रनों से जीतते हुए सीरीज में बराबरी की थी। अब अगर सिर्फ बेन स्टोक्स की बात करें तो उन्होंने पांचवीं बार विराट को आउट किया है। विराट सबसे अधिक बार स्टोक्स के शिकार बने हैं। स्टोक्स ने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज फाफ दू प्लेसिस, डीन एल्गर और भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को चार-चार मर्तबा आउट किया है।
महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (63) के अर्धशतक तथा फ्रेया डेविस (4/23) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड महिला टीम ने यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड की महिला टीम को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 17.2 ओवर में चार विकेट पर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से एमी सैथरवेट ने 30 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 और एमेलिया केर ने 22 गेंदों पर तीन चौके के सहारे 25 रन बनाए जबकि ब्रूक हालीडे 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड की ओर से डेविस के अलावा साराह ग्लेन ने दो विकेट, नताली स्काइवर ने दो विकेट और सोफी एक्लेस्टोन ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड की पारी में ब्यूमोंट ने 53 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए। ब्यूमोंट का पांच पारियों में यह चौथा अर्धशतक था। उनके अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी मायेर ने दो विकेट, लीग कासपेरक ने एक और हेली जेंसन ने एक विकेट लिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia