टीम इंडिया के खिलाफ एक ही मैच में थर्ड अंपायर ने दिए 2 गलत फैसले, फैंस का फूटा गुस्सा, जानें कौन हुआ शिकार
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में बेहद खराब अंपायरिंग देखने को मिली। थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने इस टी-20 इंटरनेशनल मैच में 2 ऐसे फैसले दिए, जिसको लेकर प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा है।
भारत ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन पर रोक दिया।
इस दौरान टी-20 मुकाबले में बेहद खराब अंपायरिंग देखने को मिली। थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने इस टी-20 इंटरनेशनल मैच में 2 ऐसे फैसले दिए, जिसको लेकर प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा है।
पहली गलती- जब सूर्यकुमार यादव फिफ्टी लगाने के बाद बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे तब उन्हें थर्ड अंपायर के गलत फैसले का खामियाजा भुगतना पड़ा। सूर्य कुमार ने सैम कुरेन की गेंद पर फील्डर डेविड मलान को कैच दे बैठे। लेकिन रिप्ले में गेंद जमीन को साफ छूती हुई दिखाई दे रही थी, इसके बावजूद टीवी अंपायर ने फील्ड अंपायर के आउट के फैसले को बरकरार रखा।
दूसरी गलती- आखिरी ओवर में सुंदर ने आर्चर की गेंद पर जोरदार प्रहार किया। लेकिन गेंद को ब्राउंड्री पर मौजूद फील्डर आदिल राशिद ने लपक लिया। रिप्ले के दौरान बॉल को पकड़ते हुए राशिद का पैर रस्सी को छूता हुआ नजर आ रहा था, इसके बावजूद टीवी अंपायर ने सुंदर को आउट करार दिया।
इन दो गलत फैसलो के बाद प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा। थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा के गलत फैसलों पर भारतीय क्रिकेट फैंस ने कड़ा ऐतराज जताया है। ट्विटर पर लगातार टीवी अंपायर को ट्रोल किया जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Mar 2021, 9:01 AM