WTC Final 2023 Day 2: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर समाप्त, सिराज ने झटके चार विकेट
भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। मिचेल स्टार्क रन आउट हुए।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर सिमट गई। ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 163 रन की पारी खेली।
वहीं, स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 285 रन की साझेदारी की। एलेक्स कैरी ने 48 और डेविड वॉर्नर ने 43 रन बनाए।
भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। मिचेल स्टार्क रन आउट हुए।
इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा था। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पहले दिन चौथे विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 327 रन बनाए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia