टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला, पाकिस्तान भी मांग रहा भारत की जीत की दुआ, जानिए वजह

बांग्लादेश के खिलाफ अगर पाकिस्तान जीतती है तो उसके 11 अंक हो जाएंगे। जबकि इंग्लैंड 7 मैच खेलकर 8 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। अपने दो मैचों में अगर इंग्लैंड जीत जाती है तो इसके 12 पॉइंट्स हो जाएंगे और पाकिस्तान एक पायदान नीचे खिसक जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड और भारत के बीच टूर्नामेंट के सबसे अहम मुकाबले में भारत के साथ पाकिस्तानी फैंस भी आज टीम इंडिया की जीत की दुआ मांग रहे हैं। हालांकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि पाकिस्तानी फैंस भारत की जीतने की दुआ करें।

इंग्लैण्ड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने ट्विटर पर इस बारे में इंडिया और पाकिस्तान के फैन्स से पूछा कि रविवार के मैच में वे किसका साथ देंगे, भारत का या इंग्लैंड का तो इस पर पाकिस्तानी फैंस ने भारतीय टीम का साथ देने के लिए कहा।

ये है वजह

दरअसल आज के मैच में अगर इंग्लैंड हार जाती है तो उसका इस वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो जाएगा। अंक तालिका में फिलहाल पाकिस्तान आठ मैच खेलकर 9 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है। अगर बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान जीतती है तो उसके 11 अंक हो जाएंगे। जबकि इंग्लैण्ड 7 मैच खेलकर 8 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। भारत और न्यूज़ीलैंड के साथ मैच में अगर इंग्लैंड जीत जाती है तो इसके 12 पॉइंट्स हो जाएंगे और पाकिस्तान एक पायदान नीचे खिसक जाएगी। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना अगला मैच जीतना बेहद जरूरी है।

बता दें कि पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है। पिछले मैचों में न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान को हराने के बाद अब पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश की चुनौती बची हुई है। टीम इंडिया इस समय 6 मैच खेलकर 11 पॉइंट्स के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Jun 2019, 2:04 PM