खेल की 5 बड़ी खबरें: टेस्ट रैंकिंग में भारत का जलवा बरकरार, टॉप पर कायम और वापसी के लिए तैयार आर्चर
भारत आईसीसी की ताजा टीम रैंकिंग में टॉप स्थान पर कायम है। भारत के 121 रेटिंग अंक है जबकि दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के 120 रेटिंग प्वाइंटस है और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं।
भारत आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप पर कायम
भारत आईसीसी की ताजा टीम रैंकिंग में टॉप स्थान पर कायम है। भारत के 121 रेटिंग अंक है जबकि दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के 120 रेटिंग प्वाइंटस है। इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को नीचे खिसकाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। इंग्लैंड के 109 रेंटिंग है जबकि आस्ट्रेलिया के उससे एक अंक कम है। इस साल बांग्लादेश को 2-0 से हराने और श्रीलंका के साथ 0-0 से सीरीज ड्रॉ खेलने के बाद वेस्टइंडीज 84 अंकों के साथ आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गया है, जोकि 2013 के बाद से उसकी बेस्ट रैंकिंग है। पाकिस्तान ने तीन अंक जरूर अर्जित किए हैं, लेकिन वह पांचवें नंबर पर ही बरकरार है। दक्षिण अफ्रीका अपने इतिहास की अब तक की सबसे खराब रैंकिगे सातवें और श्रीलंका आठवनें नंबर पर है। बांग्लादेश ने पांच अंक गंवाया है, लेकिन वह नौवें नंबर पर कायम है जबकि जिम्बाब्वे ने आठ अंक जुटाए हैं और इसके बाद भी वह अभी भी बांग्लादेश से नौ अंक पीछे है।
जोफ्रा आर्चर वापसी के लिए तैयार, अहम टीम में हुआ चयन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं। गुरुवार को केंट के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें ससेक्स की 13 सदस्यीय टीम में चुना गया है। आर्चर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। अपने हाथ की सर्जरी के बाद जोफ्रा आर्चर ने हाल ही में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। ब्राइटन में उन्होंने ससेक्स सेकेंड इलेवन की तरफ से सरे सेकेंड इलेवन के खिलाफ खेला । उन्होंने 29.2 ओवर गेंदबाजी की और 102 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आर्चर ने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि बल्ले के साथ उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा और उन्होंने पहली पारी में 46 गेंद पर 35 रन बनाए थे। ससेक्स के कोच इयान सालिसबरी ने जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, वर्ल्ड क्रिकेट की कोई भी टीम जोफ्रा आर्चर को शामिल करना चाहेगी। सबको पता है कि वो कितने टैलेंटेड हैं।
अफगानिस्तान खिलाड़ी कैस अहमद को अहम T20 लीग में खेलने का मिला कॉन्ट्रैक्ट
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने केंट टीम के साथ आगामी सीजन के लिए करार किया है। वो काउंटी चैंपियनशिप के दो मैचों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। कैस अहमद अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। केंट टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने के बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मैं वाइटैलिटी ब्लास्ट में खेलने के लिए उत्साहित हूं। मैं कोलंबो किंग्स में इससे पहले डेनियल बेल-ड्रुमोंड के साथ खेल चुका हूं और वहां पर मैंने काफी कुछ केंट के बारे में सुना है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करुंगा। कैस अहमद की अगर बात करें तो वो दुनिया की कई बेहतरीन टी20 लीग्स में खेल चुके हैं। अभी तक कैस अहमद ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश लीग और लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया है। उन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 67 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 7.15 की अच्छी इकॉनमी रेट के साथ 77 विकेट चटकाए हैं।
30 जुलाई से लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरूआत
लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का दूसरा सीजन 30 जुलाई से 22 अगस्त तक खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी जानकारी दी। श्रीलंका क्रिकेट के मैनजमेंट समिति के चैयरमैन ने अर्जुन डी सिल्वा ने कहा, "हमने टूर्नामेंट को कराने के लिए उपलब्ध विंडो की तलाश कर ली है। हालांकि हम टूर्नामेंट के अन्य विवरण को अंतिम रूप देने का काम कर रहे हैं।" एलपीएल का पहला सीजन हम्बंटोटा में हुआ था जिसमें पांच टीमों ने हिस्सा लिया था। श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि वह देश की स्थिति का आकलन कर रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ स्थिति को लेकर चर्चा कर रहा है। श्रीलंका में भी कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हो रही है।
भारत के पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी चंद्रशेखर का कोरोना से निधन
चंद्रा के नाम से मशहूर भारत के पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी वी. चंद्रशेखर का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। चंद्रा कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। दिल्ली स्टेट टेबल टेनिस संघ के महासचिव और मुख्य चयनकर्ता तथा चीफ नेशनल कोच मनजीत दुआ ने आईएएनएस से कहा, "चंद्रा मुझसे दो साल जूनियर थे और एक शानदार व्यक्ति थे। तीन दिन पहले मैंने सुना था कि वह खतरे से बाहर हैं लेकिन फिर यह दुखद खबर सुनने को मिली।" पूर्व नेशनल चैंपियन कमलेश मेहता ने आईएएनएस से कहा, "चंद्रा हमसे सीनियर खिलाड़ी थे और हम उनका मैच देखा करते थे। उनका टॉप स्पिन ड्राइव शानदार था। जब मैं पहली बार देश के लिए खेला तो चंद्रा मेरे कप्तान थे। पहली बार मैं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में उनसे 0-3 से हार गया था और इसके अगले साल ही मैंने उन्हें 3-0 से हराकर यह खिताब जीता था।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia