वर्ल्ड कप 2019 LIVE: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया, लेकिन नहीं मिली सेमीफाइनल में जगह

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मैच में पाकिस्तान नेबांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया। लेकिन इस जीत का भी पाकिस्तान को कोई फायदानहीं हुआ और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। इस मैच के साथ ही दोनों टीमेंविश्व कप से भी बाहर हो गईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

05 Jul 2019, 10:49 PM

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया, लेकिन नहीं मिली सेमीफाइनल में जगह

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मैच में पाकिस्तान नेबांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया। लेकिन इस जीत का भी पाकिस्तान को कोई फायदानहीं हुआ और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। इस मैच के साथ ही दोनों टीमेंविश्व कप से भी बाहर हो गईं।

05 Jul 2019, 9:38 PM

बांग्लादेश को पांचवां झटका, शाकिब उल हसन को शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बांग्लादेश का पांचवां विकेट भी गिर गया है। शानदार फार्म में चल रहे और इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शाकिब 64 रन बनाकर आउट हुए। शाकिब को शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 316 रनों का लक्ष्य दिया है।

05 Jul 2019, 9:17 PM

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिया चौथा झटका, लिटन दास को शाहीन शाह अफरीदी ने चलता किया

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बांग्लादेश का चौथा विकेट भी गिर गया है। लिटन दास को शाहीन शाह अफरीदी ने 32 रन पर आउट किया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 316 रनों का लक्ष्य दिया है।


05 Jul 2019, 9:04 PM

बांग्लादेश का स्कोर 122/3, विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने शाकिब, पाकिस्तान विश्व कप से बाहर

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बांग्लादेश ने 26 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। शाकिब 50 और लिटन दास 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 316 रनों का लक्ष्य दिया है। शाकिब विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शाकिब ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा।

05 Jul 2019, 8:36 PM

बांग्लादेश को तीसरा झटका, मुशफिकुर को 16 रन पर वहाब रियाज ने आउट किया

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है। मुशफिकुर को वहाब रियाज ने 16 रन पर बोल्ड किया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 316 रनों का लक्ष्य दिया है।


05 Jul 2019, 8:07 PM

बांग्लादेश को दूसरा झटका, तमीम इकबाल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है। तमीम इकबाल मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इस विश्व कप में तमीम का बल्ला नहीं बोला पाया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 316 रनों का लक्ष्य दिया है। 7 रन बनते ही पाकिस्तानी टीम विश्व कप से बाहर हो गई। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है।

05 Jul 2019, 7:49 PM

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, सौम्य सरकार 22 रन पर आउट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बांग्लादेश को पहला झटका लगा है। सौम्य सरकार 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 316 रनों का लक्ष्य दिया है। 7 रन बनते ही पाकिस्तानी टीम विश्व कप से बाहर हो गई। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है।


05 Jul 2019, 7:42 PM

बांग्लादेश का स्कोर 4 ओवर में 15 रन, पाकिस्तान विश्व कप से बाहर

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बांग्लादेश ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट के 15 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर हो गई है।

05 Jul 2019, 7:28 PM

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, पाकिस्तान ने दिया है 316 रनों का लक्ष्य

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बांग्लादेश की टीम 316 रनों का लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतर चुकी है। सौम्य सरकार और तमीम इकाबल पारी शुरू करने आए हैं। बांग्लादेश ने 3 ओवर में 13 रन बना लिए हैं।


05 Jul 2019, 6:54 PM

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 316 रनों का लक्ष्य, मुस्ताफिजुर ने झटके 5 विकेट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 316 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं बांग्लादेश के गेंदबाज के मुस्ताफिजुर ने 5 विकेट झटके है।

05 Jul 2019, 6:49 PM

शादाब खान एक रन बनाकर आउट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। 48वें ओवर की पहली गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने शादाब खान को आउट किया। शादाब दो गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।


05 Jul 2019, 6:39 PM

वहाब रियाज 2 रन बनाकर आउट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। 47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सैफुद्दीन ने वहाब रियाज को आउट किया। वहाब 4 गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे।

05 Jul 2019, 6:00 PM

पाकिस्तान का गिरा एक और विकेट, इमाम के बाद हफीज भी आउट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान को एक के बाद एक 2 झटके लगे हैं। इमाम के बाद हफीज भी आउट होकर आउट।


05 Jul 2019, 5:59 PM

पाकिस्तान का स्कोर 244 के पार, इमाम ने लगाया शानदार शतक

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। इमाम के शानदार शतक बदौलत पाकिस्तान का स्कोर 244 रन पहुंचा

05 Jul 2019, 5:27 PM

पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर में 197 रन बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। हफीज 2 रन और इमाम-उल-हक 78 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर में 197 रन बना लिए हैं।


05 Jul 2019, 5:15 PM

बाबर आजम 96 रन बनाकर आउट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है। बाबर आजम 96 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

05 Jul 2019, 5:00 PM

पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 30 ओवर में 163 रन बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बाबर आजम 86 रन और इमाम-उल-हक 57 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 30 ओवर में 163 रन बना लिए हैं।


05 Jul 2019, 4:40 PM

पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 26 ओवर में 123 रन बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बाबर आजम 60 रन और इमाम-उल-हक 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 26 ओवर में 123 रन बना लिए हैं।

05 Jul 2019, 4:31 PM

बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक

बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ दिया है। वहीं पाकिस्तान का स्कोर 23 ओवर में 100 रने के पार पहुंच गया है।


05 Jul 2019, 4:17 PM

पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में 91 रन बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बाबर आजम 41 रन और इमाम-उल-हक 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में 91 रन बना लिए हैं।

05 Jul 2019, 3:48 PM

पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में 49 रन बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बाबर आजम 23 रन और इमाम-उल-हक 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में 49 रन बना लिए हैं।


05 Jul 2019, 3:32 PM

पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 8 ओवर में 28 रन बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। बाबर आजम 5 रन और इमाम-उल-हक 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 8 ओवर में 28 रन बना लिए हैं।

05 Jul 2019, 3:28 PM

पाकिस्तान को लगा पहला झटका, फखर जमां 13 रन बनाकर आउट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। फखर जमां 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं।


05 Jul 2019, 3:24 PM

पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 6 ओवर में 22 रन बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। फखर जमां 12 रन और इमाम-उल-हक 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 6 ओवर में 22 रन बना लिए हैं।

05 Jul 2019, 3:00 PM

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच शुरू हुआ मैच

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल लिया है। बांग्लादेश की टीम गेंदबाजी कर रही है।


05 Jul 2019, 2:49 PM

ये हैं बांग्लादेश और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच थोड़ी देर में मुकाबला शुरू होगा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल लिया है। इस तरह है दोनों की प्लेइंग इलेवन।

टीम:

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, लिटन दास, मोसदक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मोर्तजा (कप्तान) , मुस्ताफिरजुर रहमान।

पाकिस्तान: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहैल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

05 Jul 2019, 2:35 PM

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को गेंदबाजी का दिया न्योता

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच थोड़ी देर में मुकाबला शुरू होगा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल लिया है। बांग्लादेश की टीम गेंदबाजी करेगी।


05 Jul 2019, 2:31 PM

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला, थोड़ी देर में होगा टॉस

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 43वां मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। थोड़ी ही देर में टॉस होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia