वर्ल्ड कप 2019 LIVE: भारत ने मैनचेस्टर में विंडीज को 125 रन से हराया, पूरी कैरेबियाई टीम 143 रन पर पैवेलियन लौटी
मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 125 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया के 269 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 34.2 ओवर में 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
भारत ने मैनचेस्टर में विंडीज को 125 रन से हराया, पूरी कैरेबियाई टीम 143 पर पैवेलियन लौटी
मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 125 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया के 269 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 34.2 ओवर में 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
विंडीज पर जीत से एक विकेट दूर टीम इंडिया, चहल ने दिया 9वां झटका, स्कोर 124/9
मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के 269 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई है। टीम इंडिया जीत से बस एक विकेट दूर है। युजवेंद्र चहल ने विंडीज को 9वां झटका देते हुए कॉटरेल को आउट कर दिया। स्कोर 30 ओवर में 124/9 है।
भारत की पकड़ में मैच, शमी ने विंडीज को दिया 8वां झटका, स्कोर 112/8
मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के 269 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई है। मोहम्मद शमी ने विंडीज को 8वां झटका देते हुए मैच को पूरी तरह भारत के पकड़ में ला दिया। विंडीज का स्कोर 28 ओवर के बाद 112/8 है।
पूरी तरह लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की पारी, बुमराह ने लगातार दो बॉल पर दिए दो झटके, स्कोर 107/7
मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के 269 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई है। जसप्रीत बुमराह ने विंडीज को लगातार दो झटके देते हुए टीम को दबाव में ला दिया है। विंडीज का स्कोर 27 ओवर के बाद 107/7 है।
पूरी तरह लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की पारी, 100 रन के अंदर आधी टीम पैवेलियन लौटी
मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के 269 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई है। टीम को 98 रन पर 5वां झटका लगा है। युजवेंद्र चहल ने जेसन होल्डर को कैच आउट करा दिया है। विंडीज का स्कोर 24 ओवर में 98/5 है।
विंडीज को चौथा झटका, कुलदीप यादव ने पूरन को चलता किया
मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के 269 रनों का पीछा करते हुए शुरुआत में लड़खड़ाई विंडीज की टीम थोड़ा संभली ही थी कि थोड़े अंतर पर दो झटकों से फिर से दबाव में नजर आ रही है। कुलदीप यादव ने चौथा झटका देते हुए निकोलस पूरन को कैच आउट करा दिया।
हार्दिक ने दिया विंडीज को तीसरा झटका, सुनील 31 रन पर लौटे पवेलियन
मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के 269 रनों का पीछा करते हुए शुरुआत में लड़खड़ाई विंडीज की टीम थोड़ा संभली ही थी कि हार्दिक पांड्या ने तीसरा झटका देते हुए जमते नजर आ रहे सुनील को आउट कर दिया। विंडीज का स्कोर 19 ओवर में 75/3 है।
शमी ने झटका दूसरा विकेट, होप 5 रन बनाकर आउट
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। भारतीय गेंदबाज ने वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया है। क्रिस गेल के बाद होप भी पवेलियन लौटे चुके हैं।
वेस्ट इंडीज को लगा बड़ा झटका, गेल 6 रन बनाकर आउट
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। 5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने क्रिस गेल को केदार जाधव के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। गेल 19 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4.5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 10 रन।
क्रिस गेल-सुनील अंबरीश ने शुरू की पारी
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और सुनील अंबरीश ने शुरू की पारी। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
भारत ने वेस्ट इंडीज को दिया 269 रनों का लक्ष्य
भारत ने गुरुवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बना टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए। विंडीज के लिए केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।
हार्दिक पांड्या के बाद शमी का भी गिरा विकेट
हार्दिक पांड्या का गिरा विकेट, भारत का स्कोर 250 के पार
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर शेल्डन कॉट्रेल ने हार्दिक पंड्या को बाउंड्री पर एलेन फाबियान के हाथों कैच कराकर विंडीज को छठी सफलता दिलाई। हार्दिक 38 गेंदों में 5 चौके की मदद से 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत का स्कोर पहुंचा 200 के पार, आधी टीम पवेलियन लौटी
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। जबकि आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। क्रीज पर धोनी और हार्दिक पांड्या मौजूद हैं।
भारत का स्कोर पहुंचा 186, धोनी और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 186/5 हैं। क्रीज पर धोनी और हार्दिक पांड्या मौजूद है।
भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली 72 रन बनाकर आउट
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का विकेट गिरने से भारत को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली 72 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
भारत का स्कोर पहुंचा 168, धोनी और कोहली क्रीज पर मौजूद
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 168/4 हैं। क्रीज पर धोनी और कोहली मौजूद है।
बाल-बाल बचे धोनी, स्टंपिंग नहीं कर पाए साई होप
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। 34वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी बाल-बाल बचे। धोनी शॉट खेलने के लिए आधी पिच तक पहुंच गए और बीट हुए लेकिन विकेटकीपर साई होप स्टंपिंग नहीं कर पाए।
भारत का स्कोर 150 के पार, टीम इंडिया का मध्यक्रम एक बार फिर बिखरा
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 150/4 हैं। टीम इंडिया का मध्यक्रम एक बार फिर बिखरता दिख रहा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को चौथा झटका लगा, जाधव आउट
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को चौथा झटका लगा है। जाधव 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने जड़ा अर्धशतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ दिया है। 27.3 ओवर में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने बनाय नया रिकॉर्ड, सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को लगा तीसरा झटका, शंकर 14 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को तीसरा झटका लगा है। विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल 48 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दूसरा झटका लगा है। केएल राहुल 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
भारत ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। केएल राहुल 42 रन और कोहली 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं।
भारत ने 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। केएल राहुल 26 रन और कोहली 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं।
भारत ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। केएल राहुल 26 रन और कोहली 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं।
भारत ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। केएल राहुल 25 रन और कोहली 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं।
भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। केएल राहुल 20 रन और कोहली 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं।
भारत ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। केएल राहुल 14 रन और कोहली 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। भारत को पहला झटका लगा है। रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
भारत ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 9 रन बना लिए हैं
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी है। रोहित शर्मा 4 और केएल राहुल 4 रन क्रीज पर हैं। भारत ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 9 रन बना लिए हैं।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला शुरू, रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को दिया गेंदबाजी का न्योता
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 34वां मैच वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर थोड़ी देर में खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की टीम गेंदबाजी करेगी।
टीमें:
भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर, क्रिस गेल, शाई होप, शिमरॉन हेटमेयर, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस, केमार रोच, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, सुनील अंबरीश, एविन लुईस, शेनन गैब्रिएल, डेरेन ब्रावो और फाबियान एलेन।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला, थोड़ी देर में होगा टॉस
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 34वां मैच वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। मैनचेस्टर में मौसम साफ है। ऐसे में वक्त पर थोड़ी ही देर में टॉस होगा। भारतीय टीम ने अभी तक अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है और आज के मैच में भी टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए खेलने उतरेगी।
पहले तीन मैच आसानी से जीतने बाद भारत को हालांकि अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन मोहम्मद शमी की आखिरी ओवर में लगाई गई हैट्रिक से भारत ने क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली थी।
भुवनेश्वर के चोटिल होने के बाद टीम में आए शमी का वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलना तय माना जा रहा है क्योंकि भुवनेश्वर की चोट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं। उन्होंने हालांकि मंगलवार को फीजियो की देखरेख में तकरीबन आधे घंटे तक अभ्यास जरूर किया था, लेकिन टीम प्रबंधन भुवनेश्वर को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगा। इसलिए शमी और जसप्रीत बुमराह के ऊपर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का जिम्मा होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia