वर्ल्ड कप 2019 LIVE: भारत ने 28 रन से बांग्लादेश को हराया, जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया है। भारत के 315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी का अंत कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

02 Jul 2019, 11:06 PM

भारत ने 28 रन से बांग्लादेश को हराया, जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया है। भारत के 315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी का अंत कर दिया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है।

02 Jul 2019, 10:45 PM

जीत से बस दो विकेट दूर टीम इंडिया, बांग्लादेश को भुवनेश्वर ने दिया 8वां झटका

बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 315 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में उतरी बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई है। सब्बीर के आउट होने के अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मोर्तजा को धोनी के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को 8वां झटका दिया है।

02 Jul 2019, 10:37 PM

जीत की ओर टीम इंडिया, बांग्लादेश को बुमराह ने दिया 7वां झटका

बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 315 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में उतरी बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई है। जमते नजर आ रहे सब्बीर रहमान का विकेट लेकर बुमराह ने बांग्लादेश को 7वां झटका दिया है। 44 ओवर में स्कोर 247/7 रन है।


02 Jul 2019, 9:51 PM

बांग्लादेश को बड़ा झटका, पांड्या ने जम चुके शाकिब को किया आउट

बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 315 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में उतरी बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। मोसद्दक के थोडी ही देर बाद काफी देर से जमे हुए शाकिब अल हसन को हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया। स्कोर 182/6 रन है।

02 Jul 2019, 9:49 PM

बांग्लादेश की आधी टीम पैवेलियन लौटी, बुमराह ने मोसद्दक को आउट कर दिया 5वां झटका

बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 315 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में उतरी बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाती दिख रही है। बुमराह के मोसद्दक को आउट करने के साथ बंग्लादेश की आधी टीम पैवेलियन लौट गई है। स्कोर 33 ओवर में 179/5 रन है।


02 Jul 2019, 9:35 PM

शाकिब के अर्द्धशतक के बावजूद दबाव में बांग्लादेश, पांड्या ने दास को पैवेलियन लौटाया, स्कोर 169/4

बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 315 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में उतरी बांग्लादेश का स्कोर 31 ओवर में 169/4 रन है। तमीम इकबाल, सौम्‍य सरकार, मुशफिकुर रहीम और लिटन दास आउट हुए हैं। शाकिब अल हसन 57 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

02 Jul 2019, 9:07 PM

दबाव में बांग्लादेश की टीम, चहल ने मुशफिकुर को शमी से कैच आउट कराया

बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 315 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम रुक-रुक के लग हे झटकों से दबाव में आती दिख रही है। चहल ने तीसरा झटका देते हुए मुशफिकुर रहीम को शमी के हाथों कैच आउट करा दिया है।


02 Jul 2019, 8:36 PM

बांग्लादेश को पांड्या ने दिया दूसरा झटका, जमते दिख रहे सौम्य सरकार कैच आउट

बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 315 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम को सौम्य सरकार के नुकसान के साथ दूसरा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या ने सौम्य को 33 रन के निजी स्कोर पर आउट कर पैवेलियन भेज दिया। टीम का स्कोर 18 ओवर के बाद 2 विकेट पर 87 रन है।

02 Jul 2019, 8:02 PM

संभल कर खेल रही बांग्लादेश को पहला झटका, तमीम इकबाल को शमी ने किया बोल्ड

बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 315 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में संभल कर खेल रही बांग्लादेश की टीम को तमीम इकबाल के रूप में पहला झटका लगा है। मो. शमी ने तमीम को 22 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट कर पैवेलियन भेज दिया।


02 Jul 2019, 7:52 PM

भारत के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की सधी शुरुआत, 8 ओवर में 34/0

बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 315 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम की तरफ से तमीम इकबाल और सौम्‍य सरकार की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की है। 8 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर बिना विकेट खोए 34 रन है।

02 Jul 2019, 6:49 PM

बांग्लादेश की शानदार वापसी, भारत को 314 रन पर रोका, मुस्ताफिजुर ने झटके 5 विकेट

भारत ने मंगलवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा के शतक के अलावा लोकेश राहुल के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। रोहित ने 92 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। यह रोहित का इस विश्व कप में चौथा शतक है और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन गए हैं। राहुल ने 92 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट अपने नाम किए।


02 Jul 2019, 6:45 PM

भारत को एक और विकेट गिरा, धोनी 35 रन पर आउट हुए

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत का सातवां विकेट भी गिर गया है। धोनी 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

02 Jul 2019, 6:34 PM

दिनेश कार्तिक 8 रन बनाकर आउट, टीम इंडिया का स्कोर 300 के करीब

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत को एक और झटका लगा है। दिनेश कार्तिक मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत ने 47.4 ओवर में 6 विकेट पर 299 रन बना लिए हैं।


02 Jul 2019, 6:19 PM

भारत को पांचवां झटका, पंत भी 48 रन पर पवेलियन लौटे

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत को एक और झटका लगा है। पंत 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत ने 44.1 ओवर में पांच विकेट पर 277 रन बना लिए हैं।

02 Jul 2019, 5:52 PM

टीम इंडिया को एक ओवर में दो बड़े झटके, कोहली के बाद पांडया भी पवेलियन लौटे, स्कोर 250 के पार

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत को एक ही ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं। कप्तान कोहली के बाद हार्दिक पंडया भी पवेलियन लौट गए हैं। हार्दिक अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों विकेट मुस्तफिजुर ने लिए। भारत ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं।


02 Jul 2019, 5:50 PM

भारत को एक और बड़ा झटका, कप्तान कोहली 27 रन बनाकर आउट

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद कप्तान कोहली भी पवलेयिन लौट गए हैं। कोहली को 27 रन पर मुस्तफिजुर ने आउट किया।

02 Jul 2019, 5:32 PM

भारत का स्कोर 200 के पार, पंत और कोहली मैदान पर

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल भी आउट हो गए हैं। केएल राहुल को 77 रन पर रुबेल ने आउट किया। भारत ने 37 ओवर में दो विकेट पर 227 रन बना लिए हैं। पंत और कोहली मैदान पर हैं।


02 Jul 2019, 5:20 PM

टीम इंडिया को दूसरा झटका, केएल राहुल 77 रन पर आउट

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल भी आउट हो गए हैं। केएल राहुल को 77 रन पर रुबेल ने आउट किया। भारत ने 32.4 ओवर में दो विकेट पर 195 रन बना लिए हैं।

02 Jul 2019, 5:14 PM

विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रोहित, भारत का स्कोर 200 के करीब

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में चौथा शतक पूरा किया है। वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।


02 Jul 2019, 5:07 PM

भारत को लगा बड़ा झटका, शतक लगाकर आउट हुए रोहित शर्मा

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में चौथा शतक पूरा किया है।

02 Jul 2019, 5:04 PM

शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने पूरा किया शतक, इस टूर्नामेंंट में लगाया चौथा शतक

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में चौथा शतक पूरा किया है। इसी के साथ उन्होंने कुमार संगाकार की एक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वनडे में रोहित शर्मा का 26 वां शतक पूरा किया।


02 Jul 2019, 4:51 PM

25 ओवर पूरे, भारत का स्कोर 162 रन

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने 25 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 162 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 93 रन और केएल राहुल 67 रन बानकर खेल रहे हैं।

02 Jul 2019, 4:43 PM

24 ओवर पूरे, भारत का स्कोर 158 रन

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने 24 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 158 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश पहली सफलता की तलाश में। रोहित शर्मा 91 रन और केएल राहुल 63 रन बानकर खेल रहे हैं।


02 Jul 2019, 4:41 PM

23 ओवर पूरे, भारत का स्कोर 154 रन

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने 23 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 154 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश पहली सफलता की तलाश में।

02 Jul 2019, 4:23 PM

रोहित शर्मा के बाद राहुल ने भी जड़ा अर्धशतक, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने बांग्लादेश पस्त

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। राहुल का अर्धशतक पूरा।


02 Jul 2019, 4:06 PM

बांग्लादेश के गेंदबाजों पर रोहित शर्मा का हमला, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बनाया अर्धशतक

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने 16 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 97रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत की स्थिति इस वक्त बेहद मजबूत नजर आ रही है।

02 Jul 2019, 3:49 PM

बांग्लादेश के गेंदबाजों पर रोहित शर्मा का हमला, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी, स्कोर 70 के पार

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने 11 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 71रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 39, जबकि केएल राहुल 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।


02 Jul 2019, 3:32 PM

रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने 7 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 23, जबकि केएल राहुल 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

02 Jul 2019, 3:29 PM

6 ओवरों में टीम इंडिया के 35 रन

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 35 रन बनाए हैं।


02 Jul 2019, 3:17 PM

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11 रन

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल 2 और रोहित शर्मा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

02 Jul 2019, 3:05 PM

टीम इंडिया की सलामी जोड़ी क्रीज पर, भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत ने टीम में दो बदलाव किए हैं।


02 Jul 2019, 2:37 PM

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला, कुलदीप यादव और केदार जाधव बाहर

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत ने टीम में दो बदलाव किए हैं। टीमें इस प्रकार है। लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

02 Jul 2019, 2:34 PM

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।


02 Jul 2019, 2:28 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच महामुकाबला आज, थोड़ी देर में होगा टॉस

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है। इस मैच पर बारिश का खतरा नहीं दिख रहा है। थोड़ी देर में टॉस होने वाला है।

02 Jul 2019, 2:15 PM

अगर टीम इंडिया हारी तो बढ़ जाएगी मुश्किल

भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है, लेकिन अगर बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार मिलती है तो उसका श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा हाल हो जाएगा।


02 Jul 2019, 2:15 PM

भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम का हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है

भारत के खिलाफ वैसे भी बांग्लादेश ने अमूमन अच्छा किया है, कई जीतें हासिल की हैं। इस बार यह टीम लय में है और आत्मविश्वास से भरी है। बांग्लादेश टीम को यहां तक पहुंचाने में उसके सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन का अहम योगदान रहा है जिन्होंने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि तमीम इकबाल ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ बड़े मैचों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

02 Jul 2019, 1:31 PM

बांग्लादेश की ये हो सकती है प्लेइंग-11

तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), लिटन दास, महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मोसाद्दिक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मोर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान।


02 Jul 2019, 1:19 PM

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

02 Jul 2019, 1:12 PM

मैच से पहले बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर, बल्लेबाज महमूदुल्लाह की वापसी तय

मैच से पहले बांग्लादेश के लिए एक अच्छी खबर आई। मिडल ऑर्डर में उनके भरोसेमंद बल्लेबाज महमूदुल्लाह की वापसी अब तय है। उन्होंने सोमवार को नेट्स पर काफी वक्त बिताया। शाकिब अल हसन ने ज्यादा अभ्यास नहीं किया लेकिन वो बिल्कुल फिट हैं।


02 Jul 2019, 1:09 PM

रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक को मिल सकता है मौका

ऑल राउंडर केदार जाधव ने अब तक इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। अब उनकी फील्डिंग पर भी सवाल उठे हैं। माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री रवींद्र जडेजा को मौका दे सकते हैं। अगर पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही तो संभव है कि दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिले। मयंक अग्रवाल बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।

02 Jul 2019, 12:58 PM

भारत और बांग्लादेश का बेहद अहम मुकाबला आज, जीत के लय में लौटना चाहेगी टीम इंडिया

बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और बांग्लादेश की टीमों एजबेस्टन में मुकाबला करेंगी। भारतीय समय के अनुसार, यह मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मैच खेल चुकी है। इसमें सिर्फ 1 में हार मिली। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ और बाकी पांच अपने नाम किए। उसके पास 11 अंक हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश के पास 7 मैचों से 7 ही अंक हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia