वर्ल्ड कप 2019 LIVE: इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हराया, जो रूट ने जड़ा शानदार शतक
आईसीसी विश्व कप में आज इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की बीच मैच खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने बड़े आराम से आठ विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार 100 रन की पारी खेली। वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 213 रन का लक्ष्य दिया था।
इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हराया, जो रूट ने जड़ा शानदार शतक
इंग्लैंड ने शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को 44.4 ओवरों में 212 रनों पर ढेर कर दिया और इस आसान से लक्ष्य को मेजबान टीम ने 33.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जोए रूट ने 94 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 45 और क्रिस वोक्स ने 40 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ निकोलस पूरन ही अर्धशतक जमा सके। पूरन ने 78 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का मारकर 73 रन बनाए। उनके अलावा शिमरन हेटमायेर ने 39, क्रिस गेल ने 36 और आंद्रे रसेल ने 21 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जोए रूट ने दो, और क्रिस वोक्स तथा लियाम प्लंकट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
जो रूट ने जड़ा शानदार शतक, इंग्लैंड जीत से मात्र 10 रन दूर
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। इंग्लैंड की टीम जीत के बेहद करीब है। इंग्लैंड को अब मात्र 10 रन की दरकार है। जो रूट ने शानदार शतक जड़ा है। वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 213 रन का लक्ष्य दिया है।
इंग्लैंड को दूसरा झटका, वोक्स 40 रन बनाकर आउट, रूट शतक से दो रन पीछे
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है। वोक्स 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं जो रूट शतक से मात्र 2 रन पीछे हैं। इंग्लैंड ने 30 ओवर में 190 रन बना लिए हैं। वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 213 रन का लक्ष्य दिया है।
हार के कगार पर वेस्ट इंडीज, जो रूट शतक के करीब
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। इंग्लैंड की टीम जीत की ओर अग्रसर है। रूट शतक के करीब पहुंच गए हैं। इंग्लैंड ने 30 ओवर में 190 रन बना लिए हैं। वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 213 रन का लक्ष्य दिया है।
बड़ी जीत की ओर इंग्लैंड, जो रूट ने जड़ा शानदार अर्धशतक
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। इंग्लैंड की टीम जीत की ओर अग्रसर है। हालांकि एक विकेट गिर चुका है। जॉनी बेयरस्टो 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं। लेकिन जो रूट जमे हुए हैं। रूट में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 213 रन का लक्ष्य दिया है।
इंग्लैंड को पहला झटका, जॉनी बेयरस्टो 45 रन बनाकर आउट
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। इंग्लैंड का पहला विकेट गिर गया है। जॉनी बेयरस्टो 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 213 रन का लक्ष्य दिया है।
इंग्लैंड की ताबड़तोड़ शुरुआत, स्कोर पचास के पार, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट मैदान पर
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने पारी शुरू की। इंग्लैंड ने 8 ओवर में 53 रन बना लिए हैं।बेयरस्टो 20 और रूट 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने शुरू की पारी, इंग्लैंड को 213 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने पारी शुरू की। वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डर कॉट्रेल ने गेंदबाजी की शुरुआत की। वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 213 रनों का लक्ष्य दिया है।
212 रनों पर सिमटी वेस्ट इंडीज की टीम, इंग्लैंड के आर्चर और वुड ने झटके 3-3 विकेट
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्ट इंडीज की टीम पस्त नजर आई। 45वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्क वुड ने शैनन गैब्रियल को आउट कर खत्म की वेस्टइंडीज की पारी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम 44.4 ओवर में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
वेस्ट इंडीज को लगे लगातार दो झटके, अर्धशतक बनाकर निकोलस पूरन आउट
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। वेस्ट इंडीज को एक ही ओवर में इंग्लैंड ने दो झटके दिए हैं। अर्धशतक बनाकर निकोलस पूरन आउट हो चुके हैं। इस ओवर के अगली गेंद पर शेल्डन कॉटरेल आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।
इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्ट इंडीज पस्त, छठा विकेट गिरा
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। वेस्ट इंडीज का छठा विकेट गिर गया है। 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्क वुड ने आंद्रे रसेल को आउट कर इंग्लैंड को छठी सफलता दिलाई है। 36.2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 188 रन है।
वेस्ट इंडीज की आधी टीम पवेलियन लौटी, जेसन होल्डर 9 रन बनाकर आउट
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। वेस्ट इंडीज को पांचवां झटका लगा है। 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट ने जेसन होल्डर को आउट किया। 32 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 156 रन।
वेस्ट इंडीज को लगा चौथा झटका, शिमरोन हेटमेयर 39 रन बनाकर आउट
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। वेस्ट इंडीज को चौथा झटका लगा है। शिमरोन हेटमेयर 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
21 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर वेस्ट इंडीज ने 86 रन बना लिए हैं
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। निकोलस पूरन 36 रन और शिमरोन हेटमेयर 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 26 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर वेस्ट इंडीज ने 118 रन बना लिए हैं।
21 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर वेस्ट इंडीज ने 86 रन बना लिए हैं
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। निकोलस पूरन 15 रन और शिमरोन हेटमेयर 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 21 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर वेस्ट इंडीज ने 86 रन बना लिए हैं।
वेस्ट इंडीज को लगा तीसरा झटका, होप 11 रन बनाकर आउट
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। वेस्ट इंडीज को तीसरा झटका लगा है। होप 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
वेस्ट इंडीज ने 1 विकेट खोकर 9.4 ओवर में 40 रन बना लिए हैं
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। गेल 32 रन और होप 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 1 विकेट खोकर 9.4 ओवर में 40 रन बना लिए हैं।
वेस्ट इंडीज ने 1 विकेट खोकर 5.3 ओवर में 17 रन बना लिए हैं
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। गेल 9 रन और शाई होप 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 1 विकेट खोकर 5.3 ओवर में 17 रन बना लिए हैं।
वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका, लुइस दो रन बनाकर आउट
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला जारी है। वेस्ट इंडीज को पहला झटका लगा है। लुइस दो रन बनाकर आउट हो गए हैं।
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबला शुरू, गेल और लुइस कर रहे हैं बल्लेबाजी
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में मुकाबला शुरू हो गया है। गेल और लुइस बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज को दिया बल्लेबाजी का न्योता
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच वर्ल्ड कप-2019 का 19वां मैच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में थोड़ी देर में शुरू होगा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वेस्ट इंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरेगी।
टीम:
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, मार्क वुड
वेस्ट इंडीज: क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गैब्रियल, ओशाने थॉमस
टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ही दक्षिण अफ्रीका और अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर इंग्लैंड ने विश्व कप में अपनी प्रबल दावेदारी का परिचय दिया था। हालांकि दूसरे मैच में इंग्लैंड को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना भी करना पड़ा था।
बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड ने बताया था कि क्यों वह बड़े स्कोर करने वाली टीम मानी जाती है। उस मैच में इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए थे, जिसमें जेसन रॉय का शतक शामिल था। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालांकि हो सकता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़े क्योंकि वेस्टइंडीज की गेंदबाजी फॉर्म में है और काफी विविधता पूर्ण है।
इंग्लैंड को सिर्फ वेस्टइंडीज की गेंदबाजी से ही खतरा नहीं है। वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी भी चिंता का सबब है क्योंकि दो बार की विश्व विजेता के पास ऐसे-ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़ी तेजी से रन बना सकते हैं और पलक झपकते मैच का पासा पलट सकते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia