वर्ल्ड कप 2019 LIVE: ऑस्ट्रेलिया के हाथों 41 रन से हारा पाकिस्तान, सरफराज-वहाब की जोड़ी टूटते ही बिखरी पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए विश्व कप के मैच में पाकिस्तान 41 रन से हार गया। ऑस्ट्रेलिया के 307 रन के जवाब में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआतकी थी। लेकिन बीच में लड़खड़ाई पारी के बाद सारे विकेट एक के बाद एक गिरते गए।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 41 रन से हारा पाकिस्तान, सरफराज-वहाब की जोड़ी टूटते ही बिखरी पारी
आस्ट्रेलिया ने बुधवार को द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवरों में 266 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई।
पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने 53 और मोहम्मद हफीज ने 46 रन बनाए। कप्तान सरफराज अहमद ने 40 रनों का योगदान दिय। वहाब रियाज ने 45 और हसन अली ने 32 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर के 107 और एरॉन फिंच के 87 रन बनाए। वार्नर ने 111 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा। फिंच ने 84 गेंदों की पारी में छह चौके और चार चौके मारे।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने पांच, शाहीन अफरीदी ने दो, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 41 रन से हारा पाकिस्तान, सरफराज-वहाब की जोड़ी टूटते ही बिखरी पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए विश्व कप के मैच में पाकिस्तान 41 रन से हार गया। ऑस्ट्रेलिया के 307 रन के जवाब में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआतकी थी। लेकिन बीच में लड़खड़ाई पारी के बाद सारे विकेट एक के बाद एक गिरते गए।
पाकिस्तान खतरे में, शानदार बल्लेबाजी के बाद वहाब के आउट होने के बाद आमिर भी लौटे, 9वां विकेट गिरा
पाकिस्तान फिर से खतरे में आ गया है। जमें हुए बल्लेबाज़ वहाब पवेलियन लौट गए हैं। उनके बाद आमिर भी बिना खाता खोले आउट हो गए।
पाकिस्तान खतरे में, शानदार बल्लेबाजी के बाद वहाब आउट, 8वां विकेट गिरा
पाकिस्तान फिर से खतरे में आ गया है। जमें हुए बल्लेबाज़ वहाब पवेलियन लौट गए हैं।
पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी, जम गई सरफराज और वहाब की जोड़ी
पाकिस्तान टीम मैच में एक बार फिर से वापस आ गई है। वहाब रियाज और कप्तान सरफराज की जोड़ी जम गई है। पाकिस्तान को 40 गेंद में 48 रन की जरूरत है। सरफराज अहमद 37 और वहाब रियाज 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान को सातवां झटका, हसन अली 32 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान की टीम हार के कागार पर खड़ी है। पाकिस्तान के 7 विकेट पवेलियन लौट चुके हैं। आसिफ अली के बाद हसन अली भी 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं। फिलहाल वहाब रियाज और कप्तान सरफराज मैदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है।
पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई, आसिफ अली भी पवेलियन लौटे
पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई है। पाक टीम को लगातार चार झटके लगे हैं। हफीज और शोएब मलिक के बाद आसिफ अली भी पवेलियन लौट गए हैं। पाकिस्तान के 6 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर है 162 रन 30 ओवर में। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है।
पाकिस्तान को लगे लगातार तीन झटके, शोएब मलिक (0) के रूप में गिरा पांचवां विकेट
पाकिस्तान को लगातार तीन झटके लगे हैं। ओपनिंग करने आए इमाम उल हक के 53 रन पर आउट होने के बाद हफीज और शोएब मलिक भी पवेलियन लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है।
पाकिस्तान को लगातार दूसरा झटका, हफीज 46 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है। इमाम उल हक के बाद मोहम्मद हफीज भी आउट हो गए हैं। हफीज ने 46 रन की खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है।
पाकिस्तान को तीसरा झटका, इमाम भी 53 रन बनाकर लौटे
पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है। ओपनिंग करने आए इमाम उल हक 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इमाम को पैट कमिंस ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है।
मोहम्मद हफीज और इमाम ने संभाला, पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार
दो झटकों के बाद मोहम्मद हफीज और इमाम ने पाकिस्तान की पारी संभाल ली है। पाकिस्तान का स्कोर 100 के करीब पहुंच गया है। मोहम्मद हफीज 31 रन और इमाम 32 रन पर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है।
पाकिस्तान को दूसरा झटका, बाबर आजम 30 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है। फखर जमान के बाद बाबर आजम भी आउट हो गए हैं। बाबार 30 रन बनाकर आउट हुए। बाबर को कोल्टर नाइल ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है।
इमाम और बाबर ने संभाली पाकिस्तान की पारी, स्कोर 50 के पार
इमाम-उल-हक और बाबर आजम ने पाकिस्तान के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है। पाकिस्तान को पहला झटका सिर्फ 2 रन पर ही लग गया था। फखर जमान बिना खाते खोल ही आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है।
पाकिस्तान को पहला झटका, फखर जमान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे
पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। फखर जमान बिना खाते खोले पवेलियन लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है। आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए वार्नर ने शारदार शतक जड़े। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 5 विकेट चटकाए।
विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 308 रनों का लक्ष्य, आमिर ने झटके 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा है। आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के 107 और एरॉन फिंच के 87 रनों के दम पर 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए।
वार्नर ने 111 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा। फिंच ने 84 गेंदों की पारी में छह चौके और चार चौके मारे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने 5, शाहीन अफरीदी ने दो, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
बेहतरीन शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी 307 रन पर सिमटी, आमिर ने झटके 5 विकेट
बेहतरीन शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी 307 रन पर सिमट गई है। पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर ने ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है। आमिर ने 5 विकेट झटके हैं।
बेहतरीन शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई, नौवां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिर गया है। कमिंस 2 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर सरफराज के हाथों आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 302 रन है।
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 299 रन
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिर गया है। कूल्टर नाइल वाहब की गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए। 46.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 299 रन है।
आमिर ने शॉन मार्श को 23 के स्कोर पर आउट किया
पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर ने शॉन मार्श को 23 के स्कोर पर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 289 रन है और 44.5 ओवर पूरी हो चुके हैं। आमिर तीन विकेट ले चुके हैं।
पाकिस्तान को एक और सफलता, ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका
मोहम्मद आमिर ने 42.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। ख्वाजा का कैच वहाब रियाज ने लपका है। ख्वाजा 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
शतक लगाने के बाद आउट हुए वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है। शतक लगाने के बाद वॉर्नर 107 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 242 रन है।
डेविड वॉर्नर ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 235 रन
डेविड वॉर्नर ने 102 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 235 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, मैक्सवेल 20 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है। मैक्सवेल 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए हैं
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। वार्नर 90 रन और मैक्सवेल 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 29.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। वार्नर 82 रन और मैक्सवेल 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 29.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, स्मिथ 10 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है। स्मिथ 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 22 ओवर में 165 रन बना लिए हैं
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। वार्नर 50 रन और स्मिथ 6 रन बनाकर बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 22 ओवर में 165 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, फिंच 82 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बैटिंग कर रहे फिंच 82 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं वार्नर 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 22 ओवर में 146 रन बना लिए हैं
वार्नर ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। फिंच 82 रन और वार्नर 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 22 ओवर में 146 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया नेबिना विकेट खोए 20 ओवर में 122 रन बना लिए हैं
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काउंटी ग्राउंड परमुकाबला जारी है। फिंच 66 रन और वार्नर 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 20 ओवर में 122 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरूआत, फिंच ने जड़ा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। फिंच 58 रन और वार्नर 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 15.5 ओवर में 106 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 13.3 ओवर में 78 रन बना लिए हैं
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। फिंच 36 रन और वार्नर 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 13.3 ओवर में 78 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 12.2 ओवर में 66 रन बना लिए हैं
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। फिंच 26 रन और वार्नर 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 12.2 ओवर में 66 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 6.5 ओवर में 36 रन बना लिए हैं
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। फिंच 16 रन और वार्नर 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 6.5 ओवर में 36 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू, फिंच और वार्नर मैदान पर
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिंच और वार्नर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए हैं।
दोनों टीम के खिलाड़ी राष्ट्रीय गान के लिए मैदान में पहुंचे
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी राष्ट्रीय गान के लिए मैदान में पहुंच चुके हैं।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को दिया बल्लेबाजी का न्योता
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 17वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काउंटी ग्राउंड पर थोड़ी देर में शुरू होगा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करेगी।
टीम:
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हसन अली, वहाब रियाज और मोहमद आमिर।
आस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन।
वेस्टइंडीज के हाथों पहले मैच में सात विकेट से मात खाने के बाद पाकिस्तान ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया। उसका तीसरा मैच रद्द हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में भारत ने हराया है। वह अब जख्मी शेर की तरह पाकिस्तान के खिलाफ घात लगाए बैठी है। पाकिस्तान का यह चौथा मैच है। तीसरे मैच में उसका सामना श्रीलंका से होना था लेकिन वह मैच बारिश के कारण धुल गया। पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह उसी जुझारूपन और जुनून से खेले जैसे वे इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।
उस मैच में अच्छी बात यह थी कि टीम की बल्लेबाजी शानदार रही थी। इमाम उल हक और फखर जमन ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी थी और बड़े स्कोर की नींव रखी थी। इसके बाद मोहम्मद हफीज और बाबर आजम ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था जिसमें कप्तान सरफराज अहमद ने भी अर्धशतकीय पारी खेल योगदान दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के सामने भी उसे इसी तरह की बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन साथ ही मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन कल्टर नाइल की तिगड़ी का सामना करना पड़ा था।
इन तीनों को पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब पिटा था लेकिन इस तिगड़ी में वापसी करने का दम है। पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत की तरह मजबूत नहीं है और ऐसी बहुत संभावना है कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का पलड़ा इस मैच में भारी रहे। स्पिन में लेग स्पिनर एडम जाम्पा और ग्लैन मैक्सवेल से आस्ट्रेलिया को उम्मीदें होंगी।
वहीं, अगर पाकिस्तानी गेंदबाजी और आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के बारे में बात की जाए यहां भी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के हावी होने की ज्यादा संभावना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia