खेल की 5 बड़ी खबरें: ICC महिला विश्व कप 2022 का कार्यक्रम जारी और टेस्ट रैंकिंग में कोहली फिर बने नंबर-2
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया है और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है।
महिला विश्व कप 2022 का कार्यक्रम जारी, 6 मार्च को भारत का पहला मैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम छह मार्च को क्वालीफायर टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से 2022 महिला वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत करेगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया। वनडे विश्व कप में चार मार्च से तीन अप्रैल तक 31 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मैच न्यूजीलैंड और क्वॉलिफायर के बीच बे ओवल में चार मार्च को खेला जाएगा।
भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला छह मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलना है। भारतीय महिला टीम ग्रुप चरण में सात मैच खेलेगी और इनमें से वह तीन मैच टीम क्वालीफायर के खिलाफ खेलेगी। क्वालीफायर टीम की घोषणा होनी अभी बाकी है। भारतीय टीम ग्रुप चरण में मेजबान न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों से भी भिड़ना है। भारतीय टीम 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड से, 12 मार्च को क्वालीफायर टीम से, 16 मार्च को इंग्लैंड से, 19 मार्च को आस्ट्रेलिया से, 22 मार्च को क्वालीफायर टीम से और 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: दूसरे स्थान पर पहुंचे कोहली, रहाणे की टॉप-10 में एंट्री
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में एक स्थान ऊपर चले गए हैं। कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। कोहली ने टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को हटाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय टेस्ट टीम के उकप्तान अजिंक्य रहाणे की टॉप-10 सूची में इंट्री हुई है जबकि चेतेश्वर पुजारा ने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है।
टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में बुमराह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टॉप-10 में इंट्री हुई है। गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टॉप पर हैं जबकि उसके बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और न्यूजीलैंड के नील वेग्नर का स्थान है। ऑलराउंडर्स की सूची में भारत के रवींद्र जडेजा टॉप रैंक्ड भारतीय खिलाड़ी हैं। इस सूची में रविचंद्रन अश्विन भी हैं और उन्होंने छठे स्थान पर कब्जा किया हुआ है।
रोहित शर्मा हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना, खेलेंगे तीसरा टेस्ट!
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा आखिरकार मंगलवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए। इस तरह अब रोहित शर्मा चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार दिखाई पड़ रहे हैं। तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा, जबकि एडिलेड ओवल में 17 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट के साथ ही सीरीज का आगाज हो रहा है। रोहित शर्मा यूएई में आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और शुरुआत में उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से तीनों टीमों से बाहर रखा गया था। और इस पर तब जमकर बवाल हुआ, जब टीम घोषित होने के कुछ देर बाद ही रोहित ने नेट अभ्यास में झमाझम बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए सभी को मैसेज दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं ।
ऑस्ट्रेलिया को होगा कोहली के ना खेलने का फायदा :सुनील गावस्कर
दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों-सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन मैचों से भारतीय कप्तान विराट कोहली के अनुपस्थित रहने से आस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा फायदा होगा। कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में छह शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। गावस्कर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, " मुझे लगता है कि इससे आस्ट्रेलियाई टीम को बहुत बड़ा फायदा होगा क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने आस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट में छह शतक जमाए हैं। अंतिम तीन टेस्ट मैचों में कोहली को गेंदबाजी करना, आस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत बड़ी राहत होगी।" पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में दिन-रात में खेला जाएगा। इसके बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट लेंगे और बाकी के तीन मैचों में उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर फ्रीमैन का निधन
आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का 76 साल की आयु में निधन हो गया। फ्रीमैन आस्ट्रेलिया के 244वें पुरुष टेस्ट खिलाड़ी थे। उन्होंने 1968 में गाबा में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था। फ्रीमैन ने अपने पहले ही मैच में भारत के दोनों ओपनरों को आउट किया था। 1968-69 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में फ्रीमैन ने बल्ले और गेंद के साथ कमाल किया था। फ्रीमैन ने 183 रन बनाने के अलावा इस सीरीज में 13 विकेट भी लिए थे। फ्रीमैन ने अपने करियर में आस्ट्रेलिया के लिए कुल 11 टेस्ट खेले और 345 रन बनाने के अलावा 34 विकेट हासिल किए। क्रिकेट के अलावा फ्रीमैन फुटबाल भी खेलते थे। साल 2002 में फ्रीमैन को मेडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया से नवाजा गया। क्रिकेटर के अलावा वह सफल प्रशासक और कमेंटेटर भी रहे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia